img-fluid

वुमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारत समेत ये 3 टीम, आज मिलेगी चौथी टीम

February 21, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian team) ने सोमवार 20 फरवरी को अपना आखिरी लीग मैच जीतकर आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले ग्रुप बी से इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट के अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई (qualify) किया था। इंग्लैंड (England) की टीम ने ग्रुप बी में पहले स्थान पर अपना लीग फेज खत्म करने की मंशा जाहिर की है, क्योंकि अभी चौथा खेलना है और इंग्लिश टीम 3 मैच जीत चुकी है।

भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England and Australia) ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप ए से एक नाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल है, लेकिन दूसरी टीम कौन सी होगी ये आज यानी मंगलवार 21 फरवरी को तय होगा। ग्रुप ए से दो टीमों के पास सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने का मौका है। इनमें एक टीम न्यूजीलैंड की है, जबकि एक टीम साउथ अफ्रीका की है। बाकी दो टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं।


न्यूजीलैंड (new zealand) का भविष्य साउथ अफ्रीका के हाथ में है, जबकि साउथ अफ्रीका के दिमाग में हर तरह का कैलकुलेशन होगा कि कितने रन या कितने ओवर में और कितने विकेट से जीतने पर वे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि साउथ अफ्रीका की टीम को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिले या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत लगभग तय है, क्योंकि ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और ग्रुप बी में भारत की टीम दूसरे नंबर पर रहेगी। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि इंग्लैंड का एक मैच बाकी है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की उम्मीद 99 फीसदी है।

Share:

  • PM मोदी पर दिए बयान के बाद पवन खेड़ा को करारा जवाब, शाह बोले-अब दूरबीन से भी नहीं दिखेगी कांग्रेस

    Tue Feb 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भाजपा (BJP) के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए कांग्रेस (Congress) के एक प्रवक्ता के शब्द चयन की कड़ी निंदा की है। शाह ने सोमवार को कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्षी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved