
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Actress Tunisha Sharma ) की रहस्यमयी मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है. इन सवालों का जवाब उनके परिजन और दोस्तों के अलावा आम जनता भी जानना चाहती है. मसलन, 20 साल की उम्र में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस को अचानक मौत का रास्ता क्यों चुनना पड़ा या तुनिशा ने कथित सुसाइड (suicide) के लिए आखिर अपने को-स्टार शीजान का मेकअप रूम ही क्यों चुना? एक्ट्रेस की मौत के बाद ऐसे ही पांच सवाल तेजी से उठाए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस अपनी जांच में जल्द ही इन सवालों के जवाब ढूंढ निकालेगी.
1. तुनिशा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सुसाइड से कुछ देरे पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था. आखिरी वीडियो में तुनिशा के बाल संवारे जा रहे थे. इस लम्हे को मुंबई में शूटिंग से चंद घंटे पहले तुनिशा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिर ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने अचानक आत्महत्या कर ली?
2. तुनिशा की मौत के बाद मुंबई पुलिस (mumbai police) की टीम ने अलीबाबा के सेट पर यूनिट के सदस्यों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि तुनिशा ने अपने को-स्टार शीजान (star sheejan) के मेकअप रूम में आत्महत्या की. शीजान जब अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचा तो कई बार आवाज दी, जिसके बाद उसने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो तुनिशा को देखकर दंग रह गया. यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड क्यों किया?
3. तुनिशा महज 20 साल की थी और इतनी कम उम्र में ही उन्हें चर्चित शो अली बाबा- दास्तान ए काबुल में मरियम का लीड लीड रोल निभाने का मौका मिल गया था, उनके अब तक के करियर के हिसाब से वर्तमान में उसके लिए काफी अच्छा समय चल रहा था. वो फेमस होती जा रही थी. फिर उसे कथित आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाना पड़ा?
4. तुनिशा काफी खुशमिजाज लड़की थी. वह हमेशा सेट पर खुश रहती थी. उसने कथित सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया था, फिर तुनिशा ने मौत को क्यों गले लगा लिया? इतनी कम उम्र की लड़की ने आखिर मौत का ये रास्ता क्यों चुना?
5. तुनिशा ने मौत को गले लगाने के लिए अपने को-स्टार शीजान का मेकअप रूम ही क्यों चुना? इस सवाल के अलावा एक सवाल यह भी उठ रहा है कि शूटिंग सेट पर इतने सारे लोग मौजूद थे, फिर क्या किसी ने तुनिशा को सेट पर आत्महत्या करते नहीं देखा?
तुनिशा की मौत के मामले में अब तक क्या हुआ?
अपने सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के लिए शनिवार को तुनिशा नायगांव में स्थित सेट पर पहुंची थीं. तुनिशा के को-स्टार शीजान के मुताबिक दोपहर 3 बजे वह अपने मेकअप रूम पहुंचे. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे. अंदर तुनिशा की लाश फंदे से लटकी मिली.
घटना के बाद पुलिस ने शीजान से पूछताछ शुरू कर दी. इधर, पुलिस जीशान से पूछताछ कर रही थी. उधर, तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने दावा किया कि तुनिशा ने शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है. थोड़ी देर बात पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार को वसई के कोर्ट में पेश किया जाएगा.
तुनिशा के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है. लेकिन पुलिस इस मामले में सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस सीरियल के साथी कलाकारों के साथ-साथ स्टाफ के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि तुनिशा मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved