img-fluid

‘कुली’ में होगा इन 5 सुपरस्टार्स का कैमियो, आमिर खान ने नहीं ली फीस

August 12, 2025

मुंबई।  सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में पांच सुपरस्टार्स कैमियो करने वाले हैं। श्रुति हासन (Shruti haasan) ने फराह खान के व्लॉग में बताया कि उन्होंने इस फिल्म में हर फिल्म इंडस्ट्री को कवर किया है। ‘कुली’ में तमिल इंडस्ट्री के रजनीकांत, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के नागार्जुन, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सौबिन शाहिर, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के उपेंद्र और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के आमिर खान हैं।


पहली बार किया ऐसा

वहीं आमिर खान ने एक प्री-रिलीज इवेंट में बताया कि कई सालों बाद किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुने बिना ‘हां’ कहा है और वो फिल्म है ‘कुली’। आमिर बोले, “लोकेश मुझसे मिलने आए। मुझे नहीं पता था कि वह मुझसे क्यों मिलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह ‘कुली’ के लिए है और मैं चाहता हूं कि आप इस फिल्म में कैमियो करें।’ जैसे ही मुझे पता चला कि यह ‘कुली’ के लिए है और ये रजनी सर की फिल्म है… कई सालों बाद, शायद पहली बार, मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने, बिना कुछ सुने किसी फिल्म के लिए हां कह दिया।”

आमिर खान की फीस

आमिर ने ये भी कहा कि उनके लिए यह सिर्फ कैमियो नहीं है बल्कि श्रद्धांजलि है। आमिर बोले, “सर, आप (रजनीकांत) हम सभी के लिए प्रेरणा हैं और हम आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। शुक्रिया सर। यह मेरी तरफ से एक छोटा-सा प्यार है, सर।” वहीं आमिर खान के पीआर ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने इस कैमियो के लिए कोई फीस नहीं ली है।

Share:

  • कोलंबिया के सांसद और राष्ट्रपति पद के दावेदार की मौत, रैली के दौरान हुआ था हमला

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । कोलंबियाई सीनेटर(Colombian Senator) मिगुएल उरिबे (Miguel Uribe)की मौत हो गई है। बीते जून में बोगोटा में रैली(Rally in Bogota) के दौरान उनके सिर में गोली मारी(Shot in the head) गई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सोमवार को उरिबे के परिवार के हवाले से यह जानकारी दी। 39 साल के उरिबे दक्षिणपंथी विपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved