
नई दिल्ली। पिछले साल बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप (t20 world cup) में टीम इंडिया का प्रदर्शन (India’s performance) खराब था। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में 6 बदलाव किए हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी हो चुकी है, जबकि इस बार कुछ नए और अनुभवी खिलाड़ियों (experienced players) को मौका दिया गया है। इनमें से एक खिलाड़ी को रिजर्व में भी शामिल किया गया है।
टीम सलेक्शन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
इन 6 खिलाड़ियों की जगह इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को टीम में चुना गया है। ये सभी खिलाड़ी फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं, जबकि इस साल भी रिजर्व में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई का नाम रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है, जो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved