img-fluid

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के इन 7 स्टार्स की हो चुकी दर्दनाक मौत

July 10, 2025

मुंबई। 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे एक बार फिर से तुलसी और मिहिर (Tulsi-Mihir) आ लौट रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो में नजर आ चुके 7 कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं।


क्योंकि सास भी कभी बहू थी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने समय के हिट शो की लिस्ट में शामिल है। इस शो ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी ये शो नंबर वन रहा। एक बार फिर से 25 सालों के बाद ये शो टीवी पर दस्तक देने जा रहा है।

शो में नजर आ चुके 7 कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं

पुराने कलाकार एक बार फिर से आपसे मिलने आ रहे हैं। इस शो में तुलसी वीरानी और मिहिर वीरानी के किरदार को आज तक कोई भूल नहीं पाया। 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे एक बार फिर से तुलसी और मिहिर आ लौट रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो में नजर आ चुके 7 कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में…
इंदर कुमार

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंदर कुमार का आता है। इंदर ने शो में मिहिर वीरानी का किरदार निभाया है। अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद मिहिर के रूप में उनकी एंट्री हुई थी। साल 2017 में उनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।
दिनेश ठाकुर

शो में गोवर्धन वीरानी का रोल प्ले करने वाले दिनेश ठाकुर का साल 2012 में किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।
सुधा शिवपुरी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सुधा शिवपुरी ने अंबा वीरानी यानी बा का फेमस किरदार निभाया था। साल 2015 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनकी मौत हो गई।
विकास सेठी

बीते साल यानी 2024 में विकास सेठी की मौत हुई है। उन्होंने एकता कपूर के इस शो में अबीर का रोल निभाया था। विकास सेठी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें नींद में कार्डियक अरेस्ट आया था।
अबीर गोस्वामी

अबीर गोस्वामी भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नजर आए थे। साल 2013 में उनका निधन हो गया। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आबिर ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे, तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था।
समीर शर्मा

समीर शर्मा ने शो में तुषार मेहता का रोल प्ले किया था। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया। लेकिन साल 2020 में उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी लाश मलाड स्थित अपने फ्लैट में के किचन में पंखे से लटकी मिली थी। ऐसा कहा गया कि उन्होंने सुसाइड किया है।
नरेंद्र झा

नरेंद्र झा ने न सिर्फ इस शो बल्कि कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। नरेंद्र हैदर’, ‘रेस 3’, ‘रईस’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। वहीं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वो करिश्मा के पति शांतनु डे के रोल में नजर आए थे। नरेंद्र झा भी 2018 में हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

Share:

  • ईरानी अधिकारी की डोनाल्ड ट्रंप को धमकी, कहा- धूप सेंकते समय एक ड्रोन आएगा और...

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) और अमेरिका (America) में हालिया तनाव के बीच ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को सीधी धमकी दी है. ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के सलाहकार जवाद लारीजानी ने ईरानी टेलीविजन पर धमकी भरे लहजे में कहा कि ट्रंप अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved