मुंबई। 8.8 आईएमडीबी रेटिंग (IMDb rating) वाली हॉरर सीरीज ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ देख ली? अब कुछ ऐसी ही फिल्म या सीरीज देखना है जो रियल लाइफ पर बेस्ड हो? ठीक है। आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में ही बताते हैं जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। चितां मत कीजिए आपको इनकी आईएमडीबी रेटिंग, कब रिलीज हुई है और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में भी बताएंगे।
कब हुई है रिलीज?- 2014
आईएमडीबी रेटिंग – 6.2
किस ओटीटी पर है? – नेटफ्लिक्स
ये फिल्म न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के जासूस राल्फ सरची की सच्ची कहानियों पर आधारित है। इसमें भूतों की ताकत, अजीब घटनाएं, एक्सॉर्सिज्म और आत्माएं दिखाई गई हैं।
एमिटीविल हॉरर (Amityville Horror)
कब हुई है रिलीज?- 2005
आईएमडीबी रेटिंग – 5.9
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
1975 में अमेरिका के एमिटीविल के पास के एक घर में रहने वाले लट्ज परिवार के साथ अजीबोगरीब घटनाएं हुईं। ये फिल्म उन्हें घटनाओं पर आधारित है। कहा जाता है कि वो घर अब भी शापित है और वहां अभी भी कुछ कुछ होता रहता है।
द हॉन्टिंग इन कनेक्टिकट (The Haunting in Connecticut)
कब हुई है रिलीज?- 2009
आईएमडीबी रेटिंग – 5.9
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
स्नेडेकर परिवार की सच्ची कहानी पर ये फिल्म बनी है। स्नेडेकर परिवार एक हॉन्टेड हाउस में शिफ्ट हुआ था और उसके बाद उनके साथ बहुत सारी भयानक घटनाएं घटी थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर एक समय पर शवगृह हुआ करता था।
द स्केलेटन की (The Skeleton Key)
कब हुई है रिलीज?- 2005
आईएमडीबी रेटिंग – 6.5
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
ये फिल्म वूडू और काले जादू पर आधारित है। इसकी कहानी एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके साथ एक खौफनाक हवेली में अजीब घटनाएं घटती हैं।
चाइल्ड्स प्ले (Child’s Play)
कब हुई है रिलीज?- 1988
आईएमडीबी रेटिंग – 6.7
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
‘रॉबर्ट द डॉल’ से प्रेरित है इस फिल्म की कहानी। कहा जाता है कि ये डॉल शापित थी और इसी वजह से ही डरावनी घटनाएं घटी रही थीं। फिल्म में इस डॉल को चकी नाम दिया गया है।
द पैक्ट (The Pact)
कब हुई है रिलीज?- 2012
आईएमडीबी रेटिंग – 5.7
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
यह फिल्म एक परिवार के साथ हुईं घटनाओं पर आधारित है। इस परिवार की एक महिला को अपने बचपन के घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटिज का सामना करना पड़ता है।
द नन (The Nun)
कब हुई है रिलीज?- 2018
आईएमडीबी रेटिंग – 5.4
किस ओटीटी पर है? – जियोहॉटस्टार
ये फिल्म वॉरेन कपल की फाइलों में दर्ज एक खौफनाक घटना पर आधारित है। इस में दिखाया जाता है कि चर्च में एक भूतिया नन की आत्मा देखी जाती है।
द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring)
कब हुई है रिलीज?- 2013
आईएमडीबी रेटिंग – 7.5
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन की फाइलों पर ये फिल्में बनी हैं।
एनाबेल (Annabelle)
कब हुई है रिलीज?- 2014
आईएमडीबी रेटिंग – 5.5
किस ओटीटी पर है? – अमेजन प्राइम वीडियो
आपको पता है असली एनाबेल डॉल को आज भी एक म्यूजियम में कांच के बॉक्स में सुरक्षित रखा गया है क्योंकि उसे सच में बेहद खतरनाक माना जाता है और उसी पर ये फिल्म बनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved