img-fluid

सलमान से सिर्फ 2-3 साल बड़े हैं ये एक्टर्स, फिल्म में कर चुके हैं उनके मां और ससुर का रोल

August 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) की साल 2014 में आई फिल्म ‘किक’ (Kick) ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में सलमान खान ने फैंटम जैसे एक शख्स का किरदार निभाया था जो अमीरों से पैसा लूटकर गरीबों का भला करने में यकीन रखता है।

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने भी अहम किरदार निभाए थे, यह पहली बार था कि जब रणदीप और नवाजुद्दीन किसी फिल्म में एक साथ थे। फिल्म में अर्चना पूरण सिंह ने सलमान खान की मां का रोल किया था और सौरभ शुक्ला सलमान के ससुर के किरदार में नजर आए थे।

सलमान से सिर्फ 2-3 साल बड़े हैं ये एक्टर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ इन एक्टर्स की उम्र में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। असल जिंदगी में सौरभ शुक्ला सलमान खान से सिर्फ 2 साल बड़े हैं, जबकि अर्चना पूरण सिंह की उम्र सलमान खान से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं। लेकिन पर्दे पर जिस तरह सभी एक्टर्स और मेकअप आर्टिस्ट ने अपना काम किया है, उससे यह फर्क करना मुश्किल हो जाता है। यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए भी कई मायनों में बहुत खास रही थी।



नवाजुद्दीन ने इसलिए साइन की थी फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था। एक्टर ने खुद बताया था कि उन्होंने यह मूवी सिर्फ इसलिए की थी, ताकि उनकी छोटी फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सके। नवाजुद्दीन की छोटी फिल्मों को तो इसके बाद क्रेजी रिस्पॉन्स मिला ही, लेकिन साथ ही साथ किक में भी उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना अभिनय ठीक करने के लिए, मनोज बाजपेयी की एक फिल्म के उनके किरदार से प्रेरणा ली थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यहां से ली थी प्रेरणा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मनोज बाजपेयी उनके आइडल रहे हैं और उन्होंने किक के अपने किरदार को करने से पहले मनोज बाजपेयी की फिल्म AKS में राघवन घाटगे के उनके किरदार को बहुत अच्छी तरह स्टडी किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने किरदार को इस तरह निभाया कि हर कोई उनके लुक और अंदाज का फैन हो गया। इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने भी कड़ी मेहनत की थी। कम लोग जानते हैं कि जैकलीन ने इस फिल्म के लिए खास तौर पर उर्दू की क्लासेज ली थीं।

Share:

  • रूस का दावा- यूक्रेन के ड्रोन हमले जारी, वोल्गोग्राद शहर पर को बनाया निशाना

    Tue Aug 5 , 2025
    मास्को। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) थमने की जगह और भी ज्यादा गहराता जा रहा है। यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) दोनों ही एक-दूसरे के देशों में और भी ज्यादा अंदर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। रूसी पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि यूक्रेन से आए ड्रोन उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved