मुंबई। ओटीटी (OTT) पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (Movies -Web Series Release) होती रहती है, जिसको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। मई के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस, डॉक्यूमेंट्री और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। मई के तीसरे वीकेंड में ओटीटी पर नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज की ‘है जुनून’ और ‘डस्टर’ जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।
‘है जुनून! ड्रीम. डेयर. डोमिनेट.’
नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज की नई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘है जुनून’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी एक मुंबई के एक मशहूर एंडरसन कॉलेज पर बेस्ड है। जहां दो स्टूडेंट क्लब्स के बीच मुकाबला चल रहा है। इस सीरीज में कॉलेज के छात्रों की जिंदगी, उनके संगीत और डांस को लेकर जुनून, और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिशों को दिखाया गया है।
डस्टर
‘डस्टर’ एक नई वेब सीरीज है जो 16 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बेस्ड एक रोमांचक क्राइम है। इस कहानी में एफबीआई की पहली अश्वेत महिला एजेंट (राहेल हिल्सन) और एक शानदार गाड़ी भगाने वाले ड्राइवर (जोश होलोवे) की जोड़ी नजर आएगी। दोनों मिलकर एक खतरनाक अपराध सिंडिकेट के खिलाफ मोर्चा लेते हैं।
ओवरकंपेंसिंग
‘ओवरकंपेंसिंग’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी सीरीज है, जिसमें एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की कहानी को दिखाया गया है। जो अपनी पहचान को लेकर उलझन में है और समाज में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अजनबी से होती है, जो उसकी सोच बदल देता है और कहानी में दिलचस्प मोड़ लाता है। ‘ओवरकंपेंसिंग’ 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
डियर होंग्रेंग
‘डियर होंग्रेंग’ एक कोरियाई ऐतिहासिक ड्रामा है, जो एक बहन और उसके सालों पहले बिछड़े सौतेले भाई की इमोशनल कहानी को दिखाया है। इसमें बो-आ ने जे-यी का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका भाई होंग्रेंग (जे-वुक) करीब 12 साल बाद लौट आता है। यह सीरीज रिश्तों की गहराई और पुराने जख्मों को महसूस कराने वाली एक इमोशनल कहानी है। 16 मई से यह नेटफ्लिक्स पर सट्रीम हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved