img-fluid

इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज

May 17, 2025

मुंबई। ओटीटी (OTT) पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (Movies -Web Series Release) होती रहती है, जिसको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। मई के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस, डॉक्यूमेंट्री और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। मई के तीसरे वीकेंड में ओटीटी पर नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज की ‘है जुनून’ और ‘डस्टर’ जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।

‘है जुनून! ड्रीम. डेयर. डोमिनेट.’
नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज की नई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘है जुनून’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी एक मुंबई के एक मशहूर एंडरसन कॉलेज पर बेस्ड है। जहां दो स्टूडेंट क्लब्स के बीच मुकाबला चल रहा है। इस सीरीज में कॉलेज के छात्रों की जिंदगी, उनके संगीत और डांस को लेकर जुनून, और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिशों को दिखाया गया है।

डस्टर
‘डस्टर’ एक नई वेब सीरीज है जो 16 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी कहानी 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बेस्ड एक रोमांचक क्राइम है। इस कहानी में एफबीआई की पहली अश्वेत महिला एजेंट (राहेल हिल्सन) और एक शानदार गाड़ी भगाने वाले ड्राइवर (जोश होलोवे) की जोड़ी नजर आएगी। दोनों मिलकर एक खतरनाक अपराध सिंडिकेट के खिलाफ मोर्चा लेते हैं।



मरनामास
‘मरनामास’ एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरी मलयालम फिल्म है, जिसमें कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब एक रहस्यमयी किलर रात की बस यात्रा में कुछ अनजान लोगों के साथ सफर कर रहा होता है। इस बस में एक कपल के अलावा कुछ और यात्री भी हैं और इसी सफर के दौरान शुरू होती है घटनाओं की एक दिलचस्प कड़ी, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। फिल्म में बेसिल जोसेफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ राजेश माधवन, सिजू सनी और बाबू एंटनी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘मरनामास’ का प्रीमियर 15 मई को SonyLIV पर किया गया है

ओवरकंपेंसिंग
‘ओवरकंपेंसिंग’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी सीरीज है, जिसमें एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की कहानी को दिखाया गया है। जो अपनी पहचान को लेकर उलझन में है और समाज में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अजनबी से होती है, जो उसकी सोच बदल देता है और कहानी में दिलचस्प मोड़ लाता है। ‘ओवरकंपेंसिंग’ 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

डियर होंग्रेंग
‘डियर होंग्रेंग’ एक कोरियाई ऐतिहासिक ड्रामा है, जो एक बहन और उसके सालों पहले बिछड़े सौतेले भाई की इमोशनल कहानी को दिखाया है। इसमें बो-आ ने जे-यी का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका भाई होंग्रेंग (जे-वुक) करीब 12 साल बाद लौट आता है। यह सीरीज रिश्तों की गहराई और पुराने जख्मों को महसूस कराने वाली एक इमोशनल कहानी है। 16 मई से यह नेटफ्लिक्स पर सट्रीम हो रही है।

Share:

  • राष्ट्रपति मुर्मू को तुर्की के नए राजदूत देने वाले थे अपना 'परिचय पत्र', भारत ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया कार्यक्रम

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन (President’s House) में होने वाले उस कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया, जिसमें तुर्की के नवनियुक्त राजदूत अली मुरात एरसोय (Ambassador Ali Murat Ersoy) को भारत की राष्ट्रपति (President of India) को अपना ‘लेटर ऑफ क्रेडेंस’ (राजनयिक मान्यता पत्र) सौंपना था। इस कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved