ब्रिटेन (Britain)। हाल में ही दुनिया में शराब पीने वाले देश का अध्ययन किया गया था. इस अध्ययन के बाद सबसे ज्यादा शराब पीने वाले देशों (high alcohol consumption countries) एक लिस्ट जारी किया गया. सबसे टॉप पर यूरोपीय देश बेलारूस (European country Belarus) है. इस देश में प्रतिवर्ष एक शख्स औसतन 17.5 लीटर यानी 178 बोतल शराब पी जाता है. वहीं, भारत इस लिस्ट के 103वें स्थान पर है. लेकिन फोकस वाला जो देश है वह ब्रिटेन है, क्यूंकि यहां के शराब पीने के आंकड़े किसी को भी हिला सकते हैं!
लेकिन एक सिर्फ अकेली 41 वर्षीय महिला ने जब अपने 15 सालों में शराब पर खर्च का पता किया तो जानकर उसके ही होश उड़ गए. क्योंकि इस महिला ने इन बीते सालों में केवल शराब पीने पर 57000 पाउंड, यानी 60 लाख रुपए खर्च कर दिए थे।
महिला के खुलासा किए आंकड़ों को सुनकर काफी लोग चकित रह गए. महिला ने अपनी कहानी में बताया कि दूसरे लोगों की तरह उसने भी किशोरावस्था में शराब पीना शुरू किया था. लेकिन 20 की उम्र तक आते-आते उसकी शराब का सेवन बढ़ता चला गया. जिसकी वजह से उसकी कई कॉलेज क्लास मिस हुईं. पहले सप्ताह में 3 बार शराब पीने की आदत थी. लेकिन आदत कब लत में बदल गई पता ही नहीं चला. किशोरावस्था में प्रतिदिन शराब पर 20 पाउंड खर्च किया करती थी. लेकिन शराब का खर्च धीरे-धीरे उसके ग्रॉसरी के खर्च से भी ज्यादा होने लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved