img-fluid

ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर 7 फीसदी से अधिक ब्याज, एक सरकारी बैंक भी शामिल

October 10, 2022

नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा रेपो रेट में लगातार चौथी बार वृद्धि किए जाने का असर बैंकों द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर पर भी पड़ा है. एक तरह बैंकों से कार-मकान समेत अन्य सभी तरह के लोन लेना महंगा हो गया है तो दूसरी तरफ एफडी पर ब्याज दरें बढ़ी हैं. इसका लाभ सीधे तौर पर निवेशकों को मिल रहा है.

रेपो रेट बढ़कर जहां 5.90 फीसदी हो गई है तो बैंकों की ब्याज दर भी 7 फीसदी को पार कर गई है. हालांकि, सभी बैंकों की ब्याज दर में इतना बदलाव नहीं हुआ है. आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जिनकी एफडी पर ब्याज दरें 7 फीसदी से अधिक हो गई हैं. इनमें एक सरकारी बैंक भी शामिल है जबकि अन्य बैंक निजी क्षेत्र के हैं.

कैनरा बैंक : सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. ये ब्याज 666 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है. आम नागरिकों को इस एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

बंधन बैंक : बैंक 18 महीने से अधिक से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर आम नागरिकों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 2 साल से कम और 3 साल तक की एफडी पर भी बैंक 7 और 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. यही ब्याज दर बैंक द्वारा 3 साल से लकेर 5 साल से कम की एफडी पर भी ऑफर की जा रही है. नई ब्याज दरें 22 अगस्त से ही लागू हैं.


आरबीएल : ये बैंक 15 महीने की एफडी पर आम नागरिकों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागिरकों को 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. यही ब्याज दर बैंक 15 महीने 1 दिन से लेकर 725 दिन से कम की एफडी पर भी ऑफर कर रहा है.इसके अलावा 725 दिन में मेच्योर हो रही एफडी पर बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. 726 दिन से 24 से कम की एफडी पर बैंक 7 और 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

आईडीएफसी बैंक : ये बैंक 750 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. नई ब्याज दरें 10 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

स्मॉल फाइनेंस बैंक्स : फिनकेयर में 1000 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी और उज्जीवन में 525 और 990 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिन की मेच्योरिटी पर 7.49 फीसदी ओर जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल से अधिक व 5 साल से कम की एफडी पर 7.35 फीसदी ब्याज दे रहा है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 88 दिन की एफडी पर 7.32 फीसदी ब्याज दे रहा है.

Share:

  • मिसाइल हमलों पर वोलोदिमिर जेलेंस्की बोले- 'रूस हमें धरती से मिटाने की कर रहा है कोशिश'

    Mon Oct 10 , 2022
    कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि देश के विभिन्न शहरों पर मिसाइल हमलों में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रूस पर आरोप लगाया कि वह यूक्रेन को धरती के चेहरे से मिटा देने की कोशिश कर रहा है. जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved