
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपने सभी 62 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. सबसे अधिक इंतजार इंदौर शहर और जिला अध्यक्ष पद (MP District President Post) के लिए रहा. इसकी घोषणा के साथ ही बीजेपी की लिस्ट पूरी हो गई है.
इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इंदौर जिला अध्यक्ष के रूप में श्रवण सिंह चावड़ा को जिम्मेदारी मिली है. दूसरी तरफ इंदौर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह रावत ने बताया कि नगर के लिए सुमित मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है. अब प्रदेश पदाधिकारी की घोषणा होना है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
62 जिला अध्यक्षों में सामान्य वर्ग से 30 नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. 30 में से 16 ब्राह्मण समाज से हैं, जबकि 25 पिछड़ा वर्ग के नेताओं को मौका मिला है. सामान्य वर्ग की सूची में 6 राजपूत और आठ वैश्य समाज से लिए गए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग से चार और अनुसूचित जाति वर्ग से तीन जिलों में नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
इन सात स्थान पर महिलाओं को कमान
मध्य प्रदेश के 62 जिला अध्यक्षों में सात स्थान पर महिलाओं को मौका मिला है. इनमें नर्मदा पुरम से प्रीति शर्मा, शहडोल से अमिता चपरा, सिवनी से मीना बिसेन, टीकमगढ़ से सरोज राजपूत, सागर ग्रामीण से रानी कुशवाहा, खरगोन से नंदा ब्राह्मणे और नीमच से वंदना खंडेलवाल शामिल है.
इन स्थानों पर ब्राह्मण समाज को मिला मौका
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर, सागर, सतना, इंदौर शहर, निवाड़ी, नरसिंहपुर, शाजापुर, मऊगंज, रायसेन, रतलाम, मंडला, पन्ना, नर्मदा पुरम, अशोक नगर में ब्राह्मण समाज के नेता मौका मिला है जबकि राजपूत समाज को खंडवा, गुना, छतरपुर, सीधी, देवास और इंदौर में प्रतिनिधित्व मिला है. वैश्य समाज से उज्जैन शहर, ग्रामीण, मैहर, रीवा, नीमच, अलीराजपुर, उमरिया और कटनी में प्रतिनिधित्व दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved