img-fluid

आजकल विपक्ष के लोग बेमतलब अनाप-शनाप बोल रहे हैं – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

June 20, 2025


सीवान । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने आजकल विपक्ष के लोग (These days the Opposition People) बेमतलब अनाप-शनाप बोल रहे हैं (Are speaking Nonsense without any Reason) । शुक्रवार को सीवान के जसौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मौका मिला तब किया कुछ नहीं और अब सिर्फ अनाप-शनाप बोलते हैं। उन्होंने इस दौरान एनडीए सरकार में विकास कार्यों की भी चर्चा की।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। बिहार लगातार विकास कर रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान जिले के जसौली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह बहुत खुशी की बात है। 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी है और तब से पूरे बिहार के लिए हमने सारा काम किया है। जब हमें मौका दिया गया तो हमने काम किया, लेकिन उसके पहले वालों ने कोई काम नहीं किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद पर निशाना साधते हुए कहा, “आजकल लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं। ये बिना मतलब की बात है। उन लोगों से पूछना चाहिए कि हमारी सरकार से पहले बिहार का क्या हाल था। कुछ काम नहीं किया गया था। उस समय लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग पीएम को सुनने के लिए आए हैं।” उन्होंने कहा कि जब हम लोग सत्ता में आए तब महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किए गए। राज्य में बड़े पैमाने पर पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया। हर घर नल का जल, हर घर शौचालय भी दिया जा रहा है। पिछले दिनों जिलों के दौरे के बाद जरूरत की 430 योजनाओं को स्वीकृति दी गई। हर जगह काम शुरू हो गया है। सीवान, गोपालगंज और सारण की भी कई विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए काफी काम किया है। उन्होंने लोगों से इन कामों को याद रखने की अपील करते हुए कहा कि सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, कई एयरपोर्ट की स्थापना की घोषणा की गई। उन्होंने पीएम मोदी को जातीय जनगणना के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया।

Share:

  • दुनिया में अंग्रेजी उतनी ही जरूरी है जितनी आपकी मातृभाषा - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि दुनिया में अंग्रेजी उतनी ही जरूरी है (English is as Important in the World) जितनी आपकी मातृभाषा (As your Mother Tongue) । राहुल गांधी ने अमित शाह द्वारा हिंदी भाषा पर दिए गए बयान पर पलटवार किया। राहुल गांधी ट्वीट करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved