img-fluid

2025 में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं ये पांच बड़ी फिल्में, बजट भी नहीं निकला

February 11, 2025

मुंबई। साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood film Industry) के लिए ज्यादा अच्छी नहीं हुई है. अब तक तमिल, मलयालम, (Tamil, Malayalam,) को उनकी साल 2025 की पहली हिट फिल्म मिल चुकी है. लेकिन बॉलीवुड को अभी तक इस साल की पहली हिट नहीं मिल पाई है. इस साल की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से हुई थी. अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है. लेकिन बॉलीवुड के लिए ये साल लकी साबित होता नहीं दिख रहा है. दरअसल, अब तक की रिलीज सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.

आजाद
इस साल सबसे पहले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को दर्शकों के लिए रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आई थी. आजाद फिल्म से इन दोनों ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. आजाद ने सात दिनों में करीब 6.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म की बजट 40 करोड़ रुपये था.



इमरजेंसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आजाद’ के साथ 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है और ये 10 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.70 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

लवयापा
बॉलीवुड के तीन खान में से एक आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. ये फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों के लिए तरस रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
देवा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ थिएटर्स में 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसमें शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री नजर आई थी. लेकिन इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. बता दें कि ये फिल्म 50 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी.

गेम चेंजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को कई भाषाओं में रिलीज किया गया. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका करेगी. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन में केवल 130 करोड़ रुपये ही कमाए और इसका बजट 450 करोड़ रुपये था.

Share:

  • Gaza में इजरायली सेना को दिया गया था अपने नागरिकों और सैनिकों को मारने का आदेशः पूर्व रक्षा मंत्री

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली। गाजा (Gaza) में अभी युद्धविराम (Ceasefire) है, लेकिन इजरायल (Israel) के पूर्व रक्षा मंत्री (Former Defense Minister) ने बड़ा कबूलनामा किया है। दावा है कि उन्होंने हमास के खिलाफ युद्ध (War against Hamas) में इजरायली सेना (Israeli army) को अपने नागरिकों और सैनिकों को ही मारने का आदेश दिया था। उन्होंने इसकी वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved