img-fluid

सर्दियों के मौसम में गलें की खराश से निजात दिला सकतें हें ये घरेलू उपाय

November 27, 2020

कोरोना वायरस व वायु प्रदूषण ने मानव जीवन पर भयंकर आतंक मचाकर रखा है इौर सर्दियों का मौसम भी लगभग आ चुका है । सर्दियों के मौसम में सर्दी खांसी व गलें में खरास की समस्‍या लगभग होती है सर्द मौसम की शुरूआत हो गई है और हमारे खाने-पीने की आदतें अभी भी गर्म मौसम के हिसाब से ही चल रही है, जिसका सीधा असर गले पर पड़ता है। मौसम के कारण गले में खराश और इंफेक्शन हो सकता है। कोरोनाकाल में गले का इंफेक्शन परेशानी का सबब बन सकता है।

गले में खराश श्वसन तंत्र में गड़बड़ी के कारण होती है, जिसके कारण गले की अंदरुनी परत में इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन की वजह से गले में सूजन, खांसी, खरखराहट और सर्दी जुकाम भी हो सकता है। सर्द मौसम की शुरूआत होते ही ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें जो इ्ंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण है। आप इस मौसम में गले की हिफाज़त करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके गले के इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं।

लहसुन का करें सेवन:

लहसुन में ऐलीसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो गले में इंफेक्शन के कारण पैदा होने वाले बैक्टीरिया को मार देता हैं। इसलिए जब भी आपको गले में खराश हो तो तुरंत 1-2 कली कच्चा लहसुन चबा सकते है।

काढ़ा का करें सेवन:

एक पैन में चार कप पानी में 4-5 काली मिर्च, तुलसी की कुछ पत्तियां, थोड़ा सा गिलोय,शहद, दालचीनी, हल्दी आदि डालकर धीमी आंच में पका लें। जब यह आधा हो जाए तो गैस बंद करके इसे छान लें। इसके बाद थोड़ा ठंडा करके इसका इस्तेमाल करें।

अदरक का करें इस्तेमाल:

गले के इंफेक्शन के लिए अदरक काफी कारगर उपाय है। इसके लिए अदरक को थोड़ा सा कूट कर मुंह में डाल लें और थोड़ी देर इसे चूसते रहें। आप ऐसा दिन में कई बार कर सकते हैं। आप चाहें तो अदरक को चाय में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अदरक की चाॉय आपको गले दर्द से राहत देगी साथ ही गले के इंफेक्शन को भी दूर करेगी।

शहद और काली मिर्च का करें सेवन:

अगर आप गले के इंफेक्शन और खांसी से बहुत अधिक परेशान हैं तो आधा चम्मच शहद में थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर डालकर चाट लें। ऐसा दिन में करीब 2 बार करें आपको गले के दर्द से राहत मिलेगी।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • मानवाधिकार आपत्ति के बाद मप्र में गुंडों के जुलूस निकालने पर रोक

    Fri Nov 27 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में गुंडे बदमाशों का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। प्रदेश में गुंडों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार गुंडों के जुलूस निकाले जा रहे हैं। इस पर मानवाधिकार आयोग ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। आयोग का कहना है कि पुलिस को जुलूस निकालकर अपमानित करने का कोई हक नहीं है। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved