
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की वजह से अब ज्यादातर कामकाजी लोग घर से काम कर रहे (Work From Home) हैं और इस दौरान सरकारी अधिकारियों और नेताओं की मीटिंग भी जूम ऐप(Zoom App) पर ऑनलाइन होती है. जूम मीटिंग (Zoom Meeting) के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है.
ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में भी सामने आया है जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान एक नेता की पत्नी बिना कपड़ों के (नग्न) अपने पति के पीछे खड़ी हो गई. मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपने स्क्रीन पर दिख रही है जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved