img-fluid

ये गलियां, ये चौबारा, यहां आना न दोबारा… मतलब विकेट गिरा

January 22, 2025

  • जबलपुर में गीतमय क्रिकेट कामेंट्री का नवाचार

जबलपुर। अगर आप संस्कारधानी में कहीं क्रिकेट देख रहे हों और अचानक ये गलियां, ये चौबारा, यहां आना न दोबारा गीत बज उठे तो यह मत सोचिए कि यह गाना मंनोरंजन के लिए बजाया जा रहा है। असल में यह विकेट गिरने का संकेत है। जी हां, यह जबलपुर है। यहां क्रिकेट कामेंट्री के साथ गीतमय कामेंट्री भी चलती है। बस आप मजा लेते रहिए, गीतों का भी और क्रिकेट मैच का भी ।
अगर मैच में धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हों तो…तू चल, मैं आई… गाना ही सबसे फिट है। मैंने प्यार किया का यह गाना भले ही प्यार के संदर्भ में गाया गया हो लेकिन क्रिकेट के लिए यह सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है। विकेट पतन के लिए इसी फिल्म का…कबूतर, जा, जा…. व जीना तेरी गली में फिल्म का…जाते हो परदेश पिया तो, जाते ही खत लिखना….भी खूब बजाया जाता है।
अब बारी आती है, चौकों-छक्कों की, तो रॉकी फिल्म का गाना…आ देखें जरा, किसमें कितना है दम…. तथा खिलाड़ी 786 का गीत खिलाड़ी भैय्या, खिलाड़ी….मैदान में गूंजने लगता है। चैन कुली की मैन कुली का गीत दे चौंका, दे छक्का, हो जाए धूम – धड़क्का…. व वांगों, वांगो, वांगो, जो भी चाहो, वो ही मांगों… सबसे ज्यादा पसंदीदा है। शानदार कैच लेने पर इंस्ट्राग्राम व रील्स में उपयोग होने वाला डॉयलॉग जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव तथा सरल सा कैच छूटने पर हे राम, हे हरे राम, कृष्ण – जगन्नाथन, प्रेमानंद… हंसाता है।

लोगों को पसंद आ रहा ये प्रयोग
जीसीएफ इस्टेट में चल रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषभ वर्मा क्रिकेट कामेंट्री में गीतों का उपयोग कर काफी चर्चा में हैं। वे बताते हैं कि उनके पिता संतोष वर्मा लाइट व सांउड का काम करते थे, अब वे इस काम को संभाल रहे हैं। लेकिन उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में यह प्रयोग शुरू किया, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस हेतु शहर में उन्हें कई जगह बुलाया जाता है। अब उनका यह प्रयोग उनकी पहचान बन गया है। वे दुर्गोत्सव आदि में भी इस प्रकार के प्रयोग कर झांकियों को आकर्षक और रोचक अंदाज देते हैं।

Share:

  • पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के घर आयकर विभाग की छापेमारी

    Wed Jan 22 , 2025
    डेस्क। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार, 22 जनवरी को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार के घर और कार्यालय पर छापा मारा। रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई और कई घंटों तक जारी रही। कथित तौर पर सुकुमार हैदराबाद हवाई अड्डे पर थे, जब आयकर अधिकारियों द्वारा उन्हें उनके आवास पर वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved