img-fluid

‘कृष 4’ में नजर आएंगी ये तीन एक्ट्रेसेस, सामने आया दो का नाम

July 10, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ (‘Krish’) के चौथे पार्ट से जुड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कृष 4’ (‘Krish’) में प्रियंका चोपड़ा की वापसी तय हो गई है। कहा जा रहा है कि ‘कृष 4’ (Krish 4) की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन न केवल मेन लीड के तौर पर नजर आएंगे बल्कि पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी भी संभालेंगे। जी हां, इस बार ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ का डायरेक्शन करने वाले हैं।



‘कृष 4’ में नजर आएंगी ये तीन एक्ट्रेसेस
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ‘कृष 4’ में ‘प्रिया’ के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में एक और नई एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक उस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘कृष 4’ में रेखा का भी कैमियो हो सकता है। कुछ दिनों पहले दावा किया जा रहा था कि प्रियंका और रेखा के साथ ‘कृष 4’ में प्रीति जिंटा की भी वापसी होने वाली है, लेकिन ये खबर सिर्फ अफवाह है।

‘कृष 4’ में दिखाई जाएगी 15 साल बाद की कहानी

ऋतिक रोशन इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘कृष-4’ की कहानी को तीन अलग-अलग टाइमलाइन (अतीत, वर्तमान और भविष्य) में जोड़ा जाएगा। ‘कृष 4’ की कहानी ‘कृष 3’ के 15 साल बाद की होगी और इसमें एक बड़े ग्लोबल खतरे से निपटने के लिए कृष की मदद ली जाएगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म में हाई-टेक वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी होंगे।

Share:

  • बिग बॉस 19 हिस्सा बन सकते हैं ये 25 चेहरे, इस सीरियल से जुड़ा है नाम

    Thu Jul 10 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस के 19वें (Bigg Boss 19) सीजन का माहौल बनना शुरू हो गया है। शो का प्रीमियर अगस्त में होगा, ये खबर आते ही संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी वायरल होनी शुरू हो गई है। यहां देखें इसमें कौन-कौन शामिल है। बिग बॉस 19 में आ सकते हैं ये एक्टर्स बिग बॉस 19 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved