मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ (‘Krish’) के चौथे पार्ट से जुड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कृष 4’ (‘Krish’) में प्रियंका चोपड़ा की वापसी तय हो गई है। कहा जा रहा है कि ‘कृष 4’ (Krish 4) की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन न केवल मेन लीड के तौर पर नजर आएंगे बल्कि पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी भी संभालेंगे। जी हां, इस बार ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ का डायरेक्शन करने वाले हैं।
‘कृष 4’ में दिखाई जाएगी 15 साल बाद की कहानी
ऋतिक रोशन इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘कृष-4’ की कहानी को तीन अलग-अलग टाइमलाइन (अतीत, वर्तमान और भविष्य) में जोड़ा जाएगा। ‘कृष 4’ की कहानी ‘कृष 3’ के 15 साल बाद की होगी और इसमें एक बड़े ग्लोबल खतरे से निपटने के लिए कृष की मदद ली जाएगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म में हाई-टेक वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved