
नई दिल्ली। MG मोटर्स और फॉक्सवैगन आखिरकार सितंबर 2021 के महीने में मध्यम आकार की एसयूवी सेग्मेंट में प्रवेश करेंगे। इस सेगमेंट में वर्तमान में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का दबदबा है। स्कोडा ने भी कुशाक के साथ इस सेगमेंट में प्रवेश किया है, जिसने 28 जून, 2021 को लॉन्च होने के बाद से पहले ही 6,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। जहां एमजी मोटर एमजी एस्टर लॉन्च करेगी, वहीं फॉक्सवैगन सितंबर 2021 में ताइगुन लॉन्च करेगी।
फॉक्सवैगन ने पुष्टि की है कि उसकी आगामी मध्यम आकार की एसयूवी VW ताइगुन की कीमतों की घोषणा सितंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में की जाएंगी। इच्छुक खरीदार नई एसयूवी को ऑनलाइन या पूरे भारत में वीडब्ल्यू अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से प्री-बुक कर सकते हैं। यह MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो स्कोडा कुशाक में भी देखा जा सकता है। यह दोनों ही मॉडल बॉडी पैनल और फीचर्स साझा करते हैं। हालाँकि, कुशाक और ताइगुन डिज़ाइन के मामले में एक-दूसरे से पूरी तरह से अलग है।
Taigun को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड। 1.0-लीटर इंजन 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। 1.5L TSI इंजन वही इंजन है जो Kushaq और VW T-ROC को पावर देता है। यह इंजन 147bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक होगा।
लगभग 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये की कीमत की उम्मीद है, नई एस्टोर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी – एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। जहां नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगभग 120bhp और 150Nm का टार्क पैदा करेगा, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन 163bhp की पावर और 230Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प ऑफर पर होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved