
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को बैठक की। बैठक में पर्यावरण विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी के अधिकारी शामिल थे। इस दौरान फैसला लिया गया कि 1 अप्रैल से 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इन वाहनों की पहचान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मैराथन बैठक के बाद कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है। पिछली सरकार ने प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिया गया फंड सही से इस्तेमाल नहीं किया। इसी वजह से दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली का 50 फीसदी से ज्यादा प्रदूषण खुद का है। इसलिए सबसे पहले हमें अपने राज्य में प्रदूषण कम करना होगा। इसके बाद दूसरे राज्यों से बात करेंगे।’
उन्होंने बताया कि इस अभियान को पूरा करने के लिए अथॉरिटी को सरकार का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी होगी कि हर साल सर्दियों के समय दिल्ली प्रदूषण की चपेट में आ जाती है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में धूल, वायु और निर्माण कार्यों के कारण प्रदूषण होता है। इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए बड़े फैसले लिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved