img-fluid

सैंपल लेने के बहाने पैथालॉजी के मालिक को बुलाया, अपहरण कर ले गए

December 17, 2025

इंदौर। सैेंपल लेने के बहाने एक पैथालॉजी लैब के मालिक को कुछ लोगों ने बुलाया और फिर उसका कार में अपहरण कर ले गए। पैथालॉजी के मालिक का साथ उसका कर्मचारी भी मौके पर गया था। अपहरणकर्ताओं ने उसे धमकाकर वहां से रवाना कर दिया। पुलिस की टीम पता लगा रही है कि उसकी किसी से रंजिश तो नहीं है। टीमें लैब के मालिक की तलाश में लगी हुई हैं।

लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि इलाके की स्योर पैथालॉजी है, जिसका मालिक संदीप सिंह है। अज्ञात नंबरों से फोन आया और फोन लगाने वाले ने संदीप सिंह को सैंपल लेने के लिए एबी रोड स्थित डीबी प्राइड कट के पास बुलाया। उसकी बातों में आकर संदीप सिंह अपने लैब टेक्निशियन के साथ मौके पर पहुंचा तो एक कार में तीन लोग सवार मिले। उन्होंने बोला कि हमने ही बुलाया है, आप कार में बैठ जाओ, कार में ही मरीज बैठा हुआ है, वहीं उसका सैंपल ले लेना। संदीप सिंह कार में जैसे ही बैठा तो तीनों कार सवार उसे ले जाने लगे।


इसका टेक्निशियन ने विरोध किया तो उसमें से एक कार सवार बोला कि तुम चुप रहो और यहां से निकल जाओ। इसके बाद तीनों संदीप का अपहरण कर मौके से भाग गए। लैब के कर्मचारी ने पूरी घटना की जानकारी लसूडिय़ा थाने में दी। इसके बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लग गईं। आंशका है कि लेन-देन के विवाद में संदीप का अपहरण हुआ होगा।

Share:

  • खजराना की अवैध कॉलोनी में लोग तोड़ रहे अपने मकान

    Wed Dec 17 , 2025
    सात मकान पूरे और आठ मकान का आंशिक हिस्सा सडक़ की चपेट में इंदौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र में स्थित एक अवैध कॉलोनी (Illegal colony) में लोग सडक़ को रास्ता देने के लिए अपने मकान (houses) तोडऩे में लगे हुए हैं। इस कॉलोनी के सात मकान पूरे और आठ मकान का हिस्सा सडक़ की चपेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved