
इंदौर। कल पिकनिक मनाने गए युवक और युवतियों की कार तिल्लोर खुर्द की रपट में बहने लगी थी, वह कार उनके एक दोस्त से मांगी हुई थी। कल ग्रामीणों ने कार सवार दो युवक और युवती को रपट में बहने से बचाया और बाहर निकाला था। बताया जा रहा है कि ये युवक-युवती इंदौर के रहने वाले थे और दोस्त से कार मांगकर पिकनिक मनाने गए थे। कार में फंसे युवक-युवती से कल सिमरोल पुलिस ने पूछताछ की तो वे गिड़गिड़ाने लगे कि उनके नाम सार्वजनिक मत करना नही तो किसी को मूंह दिखाने लायक नही रहेंगे। पुलिस ने भी उन्हें छोड़ दिया। बाद में युवक एक अन्य कार लेकर वहां पहुंचे और फंसी कार को टोचन कर निकाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved