img-fluid

छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े, बीच हवा में विमान के अंदर आई आफत; कई यात्री घायल

August 02, 2025

नई दिल्‍ली । सॉल्ट लेक सिटी(salt Lake City) से एम्स्टर्डम जा रही डेल्टा एयरलाइंस(Delta Airlines) की एक फ्लाइट(Flight) में बुधवार रात भीषण टर्बुलेंस(Severe Turbulence) के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें कई यात्रियों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। टर्बुलेंस इतना जोरदार था कि कई यात्री अपनी सीटों से उछलकर विमान की छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद फ्लाइट को आपात स्थिति में मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। राहत और बचाव दलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

उड़ान के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण गंभीर चोटें लगना दुर्लभ मामला है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ‘जेट स्ट्रीम’ में परिवर्तन होने के कारण इस तरह की घटनाएं अधिक आम हो सकती हैं। एयरबस ए-330-900 (जिसमें 250 से अधिक लोग बैठ सकते हैं) को बुधवार शाम लगभग 7:45 बजे उतारा गया। हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग और चिकित्साकर्मियों ने विमान का मुआयना किया। एयरलाइन ने बताया कि 25 यात्रियों को जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

एक यात्री ने बताया कि जिन लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, वे केबिन में इधर-उधर टकराए। लीन क्लेमेंट-नैश ने ‘एबीसी न्यूज’ को बताया कि वे छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े। कई ‘कार्ट’ भी छत से टकराकर जमीन पर गिर गईं और लोग घायल हो गए। ऐसा कई बार हुआ, इसलिए यह वाकई डरावना था।’’ डेल्टा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सभी आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं के सहयोग के लिए आभारी हैं।’’

मई 2024 में सिंगापुर एयरलाइन की एक उड़ान के वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह कई दशकों में किसी प्रमुख एयरलाइन के विमान के विक्षोभ की चपेट में आने के कारण किसी व्यक्ति के मरने का पहला मामला था।

Share:

  • 'लगान' में दिखाए गए इस गांव में 25 साल बाद आमिर की वापसी

    Sat Aug 2 , 2025
    मुंबई। साल 2001 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग गुजरात के भुज में स्थित कुणारिया गांव में हुई थी। इस गांव में करीब 25 साल बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिर वापसी की है। वजह भी बेहद खास है। दरअसल, आमिर खान अपनी इस साल जून में रिलीज हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved