img-fluid

‘वो गोलियों से भूनते रहे, हम बिरयानी खिलाने चले’, राज्यसभा में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार

July 30, 2025

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाली पिछली सरकार (Goverment) पर आतंकवाद (Terrorism) से निपटने में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि 2005 के दिल्ली सीरियल बम धमाकों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले और 2006 के मुंबई लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाकों के बावजूद तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, “मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन साथ-साथ चलता रहा।” उन्होंने 2008 के जयपुर बम धमाकों का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की सीमाओं पर भी सवाल उठाए। नड्डा ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन द्वारा किए गए इन धमाकों के बाद भी भारत और पाकिस्तान विशिष्ट विश्वास-बहाली उपायों पर सहमत हुए।


उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “वो हमें गोलियों से भूनते रहे और हम उनको बिरयानी खिलाने चले।” नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने के लिए “ट्रिपल-एंट्री परमिट” की अनुमति दी थी, जिससे आतंकवादियों की घुसपैठ को बढ़ावा मिला।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “…एक पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत की नीति है कि सीमाओं का विकास न करना ही सबसे अच्छा बचाव है। अविकसित सीमाएं विकसित सीमाओं से ज्यादा सुरक्षित होती हैं।” उन्होंने कहा, “एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा था कि मुझे कश्मीर जाने में डर लगता है।” जेपी नड्डा ने कहा कि हम इस देश में अंधकार में जी रहे थे। 2014-2025 तक, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में आतंकवादी हमले बंद हो गए।”

Share:

  • तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- 80000 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाई सरकार

    Wed Jul 30 , 2025
    पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। तेजस्वी ने दावा किया कि CAG की रिपोर्ट में सामने आया है कि सरकार (Goverment) ने 71000 करोड़ का हिसाब नहीं दिया गया है। आरजेडी नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved