img-fluid

ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें… लालू यादव ने रेलवे पर मोदी सरकार को घेरा

October 06, 2024

पटना: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने एक बार फिर भारतीय रेल (Railway) को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला किया है. लालू यादव साल 2004 से लेकर 2009 तक देश के रेल मंत्री भी रहे हैं. आरजेडी प्रमुख ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.

लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने, रेल का किराया-भाड़ा बढ़ा दिया है. प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया है. स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं. फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है, अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.


इससे पहले भी भारतीय रेलवे को लेकर लालू यादव ने बीजेपी को घेरा है. आरजेडी प्रमुख ने 30 जुलाई को बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए कहा था, 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं. लगातार होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने कहा था, भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं.

इससे पहले भी लालू यादव लगातार समय-समय पर बीजेपी पर हमला करते रहे हैं. लालू यादव ने जाति जनगणना को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, आरएसएस और बीजेपी वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. उन्होंने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे?

इस समय देश के रेल मंत्री की कमान बीजेपी सरकार में अश्विनी वैष्णव ने संभाल रखी है. रेल मंत्री वैष्णव ने 4 अक्टूबर को रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि यह रेलवे के परिवर्तन का समय है. आने वाले पांच साल में रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प होगा. इस दौरान उन्होंने रेलवे के निजीकरण को लेकर भी टिप्पणी की थी और कहा था कि रेलवे और डिफेंस भारत की दो रीढ़ हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के निजीकरण का कोई सवाल ही नहीं है.

Share:

  • पंजाब में बढ़ेगा जोश, दिल्ली में दिखेगा दम... हरियाणा की जीत कांग्रेस के लिए कितनी अहम?

    Sun Oct 6 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) की वापसी होगी या बीजेपी (BJP) जीत (Victory) की हैट्रिक लगाएगी, यह 8 अक्टूबर को ही पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार (Goverment) बनती हुई दिख रही है. ज्यादातर सर्वे (Survey) में कांग्रेस की जीत दिखाई गई है. एग्जिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved