
जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्रातंर्गत पौड़ी के जंगल से कच्ची शराब तैयार कर उन्हें केनों में भरकर सवारी ऑटो से बापूनगर रांझी बेचने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 220 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। पुलिस ने मय शराब के ऑटो जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। खमरिया टीआई सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि एक पीले रंग के सवारी आटो में 2 लड़के अवैध कच्ची शराब लेकर रिठौरी से ग्राम वर्धाघाट की ओर जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम रिठोरी टोला के पास दबिश दी गई।
जहां एक सवारी आटो आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोककर चैक करने पर सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 7270 में बीच में नीले रंग की 5 केन रखे मिले। जिनके ढक्कन खोलकर देखने पर लगभग 220 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 25 हजार रूपये की भरी पाई गयी। आटो चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटू उर्फ आदर्श कुश्वाहा उम्र 20 वर्ष निवासी चंदन कालोनी पनागर एवं बाजू में बैठे युवक ने बाली उर्फ पवन कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बिछुआ नहर के पास पनागर का रहने वाला बताया। उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा ग्राम पोड़ी के जंगल में शराब बनाकर बेचने हेतु बापूनगर रांझी ले जाना बताये। आरोपियों से 220 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved