
नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कासना थाना क्षेत्र से एक भयानक मामला सामने आया है, यहां दहेज (Dowry) के चक्कर में एक बहु (Daughter In Law’s) के साथ कुछ ऐसा किया गया, की जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, दादरी के रूपबास की रहने वाली निक्की और उसकी बहन की शादी साल 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले विपिन और उसके भाई के साथ हुई थी. दोनों बहनों की शादी एक घर में होने से घरवाले भी काफी खुश थे. हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद निक्की और विपिन में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया.
शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था. लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था. वे निक्की को दहेज के लिए लगातार परेशान करते थे. ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की मांग की थी. दहेज की रकम ने मिलने पर विपिन और उसकी मां, निक्की के साथ अक्सर मारपीट करते थे. विपिन शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता था और निक्की के साथ मारपीट करता था. निक्की मारपीट का विरोध करती तो दोनों मां-बेटे मिलकर उसे मारते थे.
शुक्रवार 21 अगस्त को तो हद ही हो गई. आरोपियों ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. घटना के समय निक्की की बहन भी मौके पर मौजूद थी. बहन ने ससुरालवालों की करतूत का वीडियो बना लिया और अपने घरवालों को भेज दिया. वीडियो देखते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने निक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved