
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीते दिन बुधवार (05 फरवरी, 2025) को उपचुनाव हुआ. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर जांच की गई. पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की. वहीं, आज गुरुवार को राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने भी इस मुद्दे को उठाया.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति के अभिभाषण में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की. ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन हर महिला के साथ एक जैसा व्यवहार एक जैसा नहीं होता. जैसे कल जब उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में महिलाएं जब लाइन में खड़ी थीं तो उनके बुर्के को उठा-उठाकर उनकी पहचान की जा रही थी. यही बात दिल्ली में भी हुई. जो बुर्का नहीं पहनी हैं तो उनके लिए कोई जांच नहीं और अगर बुर्का पहन लिया तो उठाकर देखा जाएगा कि आप महिला हैं या नहीं हैं.”
जया बच्चन ने आगे कहा, “मेरे परिवार में जहां पर पैदा हुई वहां तीन बहने हैं और मैं सबसे बड़ी हूं. मेरी पहली संतान लड़की है. मेरी पहली नातिन लड़की है. मेरी पहली पोती लड़की है. तभी मैं समझ सकती हूं कि अब संभालने वाली महिलाएं आने लगी हैं.” इसके बाद उन्होंने एक लाइन कहते हुए अपनी बात खत्म की- हमें मशहूर होने का शौक नहीं, आप सभी पुरुष हमें जानते हैं, हमारे लिए यही काफी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved