img-fluid

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खाली कर रहे थे मकान, जुर्माने के साथ भेजे तिहाड़ जेल

September 27, 2025

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में किराए (Rent) के घर (House) खाली न करने और कोर्ट के आदेश न मानने पर दो किरायेदारों को अवमानना ​​का दोषी ठहराया. इन दो आरोपियों में से एक को SC ने आर्थिक दंड के साथ-साथ दीवानी कारावास की सजा भी सुनाई है, वहीं एक किराएदार पर बस आर्थिक दंड लगाया गया है.

न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की पीठ ने एक अवमाननाकर्ता को तीन महीने के दीवानी कारावास की सजा सुनाई और निर्देश दिया कि उसे हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल में रखा जाए. अवमाननाकर्ता को दो महीने के अंदर सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी को एक लाख का जुर्माना भी भरने का आदेश दिया गया है, अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसकी सजा एक महीने और बढ़ा दी जाएगी.


वहीं कोर्ट ने जेल की सजा एक ही किराएदार को सुनाई है. दरअसल दूसरा अवमाननाकर्ता 82 साल का था. इसलिए अदालत ने उसे जेल भेजने से परहेज किया, लेकिन उस पर 5 लाख का जुर्माना लगाया, जिसे दो महीने के अंदर जमा करना होगा, अन्यथा उसे एक महीने की दीवानी कारावास की सजा काटनी होगी.

सालों से किराएदारों के कब्जें में संपत्ति को खाली कराने के लिए अदालत ने जिला न्यायाधीश को पुलिस सहायता से एक बेलिफ नियुक्त करने का निर्देश दिया, जो दो हफ्तों में परिसर का कब्जा लेगा. आदेश में कहा गया है कि अगर अवमाननाकर्ताओं का सामान अंदर पाया जाता है, तो उसकी एक सूची तैयार की जानी चाहिए और सामान को मांग पर सुपुर्दगी के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए.

Share:

  • तेलंगाना में पिछड़ों को 42 फीसदी आरक्षण, CM रेवंत ने पूरा किया अपना वादा

    Sat Sep 27 , 2025
    डेस्क: तेलंगाना सरकार (Telangana Goverment) ने राज्य के पिछड़े वर्गों (Backward Classes) के आरक्षण (Reservation) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने स्थानीय निकायों (Local Bodies) में पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश जारी किया है. यह बिल अभी राष्ट्रपति (President) की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. सरकार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved