
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस कल चोरी के एक आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को फिंगर प्रिंट के आधार पर पकड़ा गया है और उसने 5 माह पहले तिरुपतिधाम के घर में वारदात की थी। इसके अलावा उसने खाचरौद में चोरी करना कबूल किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने तिरुपतिधाम कॉलोनी में रहने वाला इकरार खान बैंककर्मी है और 5 अक्टूबर 2022 को वह परिवार सहित राजस्थान गया था। इस दौरान उसका घर सूना पड़ा हुआ था। अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अलमारी से सोने की अंगूठी सहित चांदी के जेवर और अन्य सामान चुरा ले गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लेकर जाँच शुरू कर दी थी। इस बीच पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने किशोर पिता अंतरसिंह निवासी भवानीनगर को पकड़ा था और उसके फिंगर प्रिंट लिए थे। तिरुपतिधाम में चोरी की घटना और इंदौर के आरोपी के फिंगर प्रिंट मैच होने के बाद पुलिस टीम कल उसे वहां से हिरासत में लेकर उज्जैन ले आई। पूछताछ में आरोपी ने तिरुपतिधाम कॉलोनी में 5 माह पहले चोरी करना कबूल कर लिया। इसके अलावा उसने खाचरौद में भी चोरी की एक वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर इंदौर, उज्जैन सहित बुरहानपुर और अन्य जगहों पर चोरी के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved