
जबलपुर। मदन महला थाना अंतर्गत बीटी कम्पाण्ड स्थित एक सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जेवर सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार थाना मदन महल में सौरभ विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बीटी कम्पाउण्ड रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जून को वह अपने माता पिता के साथ घर पर ताला बंद करके बैंगलौर अपनी दीदी जीजाजी के पास गया था। वहीं से तिरूपति बालाजी दर्शन करने चला गया था। 15 जून को अनुपम वर्मा ने मोबाइल पर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा है। एवं आलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद जब वह अपने घर आया देखा कि शटर के गेट एवं मेन रूम का ताला टूटा था घर में रखी आलमारी का लॉक भी टूटा था।
चैक करने पर आलमारी में रखे 10 हजार रूपये , सोने की एक जोड़ी झुमकी, 4 नाक की लोंग, चांदी की 3 जोड़ी पायल, 25-30 सिक्के, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, 1 अंगूठी, लक्ष्मी जी के चरण एक जोड़ी, पटल गायब थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर मूर्तियां , सिक्के एवं नगदी चोरी कर ले गया है। पुलिस पतासाजी के प्रयास कर रही है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved