img-fluid

तिरुमाला टाउन में दिनदहाड़े चोरी, लाखों का माल ले गए चोर

October 27, 2022

  • भाईदूज पर बेटी के घर गई महिला, बेटा और बहू गए थे नौकरी करने

इंदौर। रात तो रात शहर में दिन में भी घर महफूज नहीं हैं। एक सूने घर में कल दिन में घुसे चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर की मालकिन भाईदूज पर बेटी से मिलने गई थी। बेटा और बहू नौकरी पर गए हुए थे। एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित पंचशील नगर में तिरुमाला टाउन के चौथे माले स्थित फ्लैट में सोनू पिता सुभाष वाघ रहता है। सोनू आनंद ज्वेलर्स पर नौकरी करता है। पत्नी भी जॉब करती है। घर में दिन में मां रहती है। मां भी कल भाईदूज होने के चलते बेटी से मिलने चली गई थी।


सोनू भी बहन के घर जाने के लिए नौकरी से घर लौटा। जैसे ही वह फ्लैट पर पहुंचा तो फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखी 5 से 6 लाख की ज्वेलरी चोर चुरा ले गए थे। अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त था। सोनू ने बिल्ंिडग और टाउनशिप के चौकीदारों से पूछताछ की तो वे कुछ भी बताने में असमर्थ नजर आए। सोनू ने मामले की पुलिस रिपोर्ट लिखाई है। आशंका है कि चोर आसपास के ही हैं, जिन्हें फ्लैट के बारे में पूरी जानकारी थी कि कब कौन कहां जाता और आता है। आसपास निर्माण काम भी चल रहे हैं, जिसके चलते मजदूरों और चौकीदारों पर भी शंका है।

Share:

  • डॉलर के मुकाबले 67 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 82.14 के लेवल पर पहुंचा

    Thu Oct 27 , 2022
    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 67 पैसे मजबूत होकर 82.14 के लेवल पर पहुंच गया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.15 के स्तर पर खुला। रुपये में पिछले क्लोज के मुकाबले 67 पैसे की मजबूती दिखी। इससे पहले मंगलवार को रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 82.81 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved