img-fluid

ताला तोड़कर टूटी पायल और मोबाईल चुरा ले गये चोर

January 10, 2022

  • रांझी तुलसी नगर में वारदात

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत तुसलीनगर स्थित एक सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चांदी की टूटी हुई पायल व एक कीमती मोबाईल चुरा ले गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि तुलसीनगर निवासी 33 वर्षीय प्रतीक कनौजिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने मकान में ताला लगाकर बीती शाम बिलहरी चला गया था। रात्रि में उसका साला आर्यम कुशवाहा उसके घर पहुंचा और जैसे ही बाउंड्री के अंदर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ पाया। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि कमरे में रखी एक जोड़ी चांदी की टूटी हुई पायल व एक एमबी कंपनी का मोबाईल गायब था। कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ उक्त सामग्री चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

  • झोपड़ी में जिंदा जले किसान दंपत्ति, मौत

    Mon Jan 10 , 2022
    बरगी थाना अंतर्गत चौरई क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम चौरई स्थित खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे एक किसान दंपत्ति बीती संदिग्ध हालत में जिंदा जलकर मौत हो गई। किसान दंपत्ति के साथ ही पूरी झोपड़ी भी खाक हो गई, जिसकी सूचना सुबह ग्रामीणों को लगी और मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved