
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्रातंर्गत भरतीपुर छोटी खेरमाईं मंदिर के समीप निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज गया और यहां अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवर पार कर दिये। पड़ोसी की सूचना पर शहर पहुंचे पीडि़त परिवार ने तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि 54 वर्षीय राधाबाई मतेल अपने पूरे परिवार के साथ 3 फरवरी को प्रयागराज एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक सोने की झुमकी, 4 अंगूठी, एक लॉकेट, 4 सोने की लोंग, 2 जोड़ी पायल चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved