
डेस्क: अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) और बिग बिलियन डेज सेल (big billion days sale) का सभी को बेसब्री से इंतजार था. ज्यादातर लोग इस सेल का इंतजार इसलिए कर रहे थे कि उन्हें आईफोन (iPhone) कम दाम में खरीदने को मिलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही सेल शुरू होते ही आईफोन के कई मॉडल काफी सस्ते मिले. लेकिन कई स्कैमर्स (Scammers) इस सेल का फायदा उठाने के लिए लोगों को झांसे में लेकर नकली आईफोन को कम दाम में बेचते हैं. यहां जानें कि आपने जो फोन मंगवाया है वो ओरिजनल है या सेकंड हैंड, ऐसे चेक करें.
पार्सल की अनबॉक्सिंग
सबसे पहले एक बात का ध्यान रखें कि आप ऑर्डर करते टाइम ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन सलेक्ट करें जिसमें आप डिलीवरी पर्सन के सामने वीडियो बनाते हुए उस फोन की अनबॉक्सिंग करें.
नकली या रीफर्बिश्ड फोन की पहचान
फोन हाथ में लेते ही सबसे पहले आप अपने फोन का IMEI नंबर चेक करें, दरअसल सभी स्मार्टफोन्स को 15-17 नंबर्स का एक यूनिक न्यूमेरिक नंबर दिया जाता है, जिसे IMEI कोड कहा जाता है.
ऑनलाइन ऐसे करें चेक
इसके अलावा फोन के बाहरी लुक को भी ध्यान से चेक करें, अगर कोई भी कमी लगती है तो तुरंत कस्टमर केयर पर बात करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved