img-fluid

ऑनलाइन सेल में नया सस्ता आईफोन लेने से पहले 10 बार सोच लो, मिल सकता है नकली मोबाइल

October 09, 2023

डेस्क: अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) और बिग बिलियन डेज सेल (big billion days sale) का सभी को बेसब्री से इंतजार था. ज्यादातर लोग इस सेल का इंतजार इसलिए कर रहे थे कि उन्हें आईफोन (iPhone) कम दाम में खरीदने को मिलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही सेल शुरू होते ही आईफोन के कई मॉडल काफी सस्ते मिले. लेकिन कई स्कैमर्स (Scammers) इस सेल का फायदा उठाने के लिए लोगों को झांसे में लेकर नकली आईफोन को कम दाम में बेचते हैं. यहां जानें कि आपने जो फोन मंगवाया है वो ओरिजनल है या सेकंड हैंड, ऐसे चेक करें.

पार्सल की अनबॉक्सिंग
सबसे पहले एक बात का ध्यान रखें कि आप ऑर्डर करते टाइम ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन सलेक्ट करें जिसमें आप डिलीवरी पर्सन के सामने वीडियो बनाते हुए उस फोन की अनबॉक्सिंग करें.


नकली या रीफर्बिश्ड फोन की पहचान
फोन हाथ में लेते ही सबसे पहले आप अपने फोन का IMEI नंबर चेक करें, दरअसल सभी स्मार्टफोन्स को 15-17 नंबर्स का एक यूनिक न्यूमेरिक नंबर दिया जाता है, जिसे IMEI कोड कहा जाता है.

  • इसे चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अबाउट सेक्शन में जाकर अपने आईफोन का IMEI नंबर चेक कर लें.
  • अगर आपको यहां पर कोई IMEI नंबर शो नहीं हो रहा है, तो आपका iPhone नकली मॉडल हो सकता है.

ऑनलाइन ऐसे करें चेक

  • अगर आप चाहों तो अपने फोन का IMEI नंबर ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए appleid.apple.com पर जाएं और एपल आईडी से साइन इन करें.
  • इसके बाद डिवाइसेज के ऑप्शन पर जाएं, अब यहां पर आपको सीरीज और IMEI/MEID नंबर शो हो जाएंगे.
  • यहां पर डिवाइस का ऑप्शन सलेक्ट करें अगर आपने नया आईफोन खरीदा है तो अपने आईफोन पर शओ हो रहे IMEI नंबर को फोन के बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर से मैच करें.

इसके अलावा फोन के बाहरी लुक को भी ध्यान से चेक करें, अगर कोई भी कमी लगती है तो तुरंत कस्टमर केयर पर बात करें.

Share:

  • पुलिस चौकी के सामने सिरफिरों का उत्पात, गडिय़ों के कांच फोड़े | Madmen create chaos in front of police post, break glass of vehicles

    Mon Oct 9 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved