img-fluid

अमेरिका में कमजोर इम्यून वालों को दी जाएगी कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी खुराक, बूस्टर डोज को मिली मंजूरी

August 14, 2021

वॉशिंगटन। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका (America) उन देशों में से एक है जहां इस डेडली वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. अब अपने नागरिकों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचाने के लिए अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है. अमेरिका ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तीसरी खुराक यानी कि बूस्टर डोज (Booster Dose) को मंजूरी दे दी है.
संक्रामक रोगों के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कहा है कि फिलहाल यह बूस्टर डोज सिर्फ कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को ही मिलेगी, लेकिन जल्दी ही एक समय ऐसा आएगा जब सभी को इसकी जरूरत होगी.’



फाइजर-बायोएनटेक (Fizer-BioNTech) और मॉडर्ना (Moderna) टीके के तीसरे इंजेक्शन को अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन US Food and Drug Administration (USFDA) ने इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. USFDA आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने एक बयान में कहा, ‘देश में कोरोना की एक और लहर ने एंट्री ले ली है. USFDA को चिंता है कि कमजोर इम्यूम सिस्टम वाले लोगों को इस खतरनाक बीमारी का खतरा ज्यादा है.’ USFDA के मुताबिक कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज कमजोर इम्यूट सिस्टम वाले या ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों को लिए है.

Share:

  • आखिर कैसे पूरा होगा कोरोना टीकाकरण का लक्ष्‍य, अब तक 22 राज्यों में लगे सिर्फ 8 फीसदी टीके

    Sat Aug 14 , 2021
    नई दिल्‍ली । दो दिन बाद 16 जुलाई को देश में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के सात महीने पूरे हो जाएंगे। अभी तक 53 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है लेकिन अगर राज्य और खुराक वार टीकाकरण की स्थिति देखें तो आंकड़े अभी भी बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन न होने पाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved