img-fluid

केरल में कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट, 5 दिन में मिले 1.5 लाख नए मामले

August 29, 2021

नई दिल्‍ली । कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) की आशंकाओं के बीच केरल (Kerala) में लगातार कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। राज्य में पिछले चार दिनों से 30 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि महज 5 दिन में केरल के अंदर कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस (1.5 lakh cases) आ चुके हैं। वहीं, देश में भी केरल के आंकड़ों के कारण हर दिन लगातार 45 हजार पार नए मामले आ रहे हैं। स्थिति खराब होते देख अब मुख्यमंत्री पी. विजयन (Chief Minister P. Vijayan) ने अगले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने का ऐलान किया है।

शनिवार को देश में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए और इनमें से 31 हजार से ज्यादा मामले केरल से थे, जो कि कुल मामलों का करीब 70 फीसदी है। शुक्रवार को जहां राज्य में संक्रमण दर 19।22 फीसदी तक पहुंच गया था वहीं, शनिवार को यह 18।67 फीसदी रहा।


पांच दिन में 50 हजार बढ़े एक्टिव केस
कोरोना से केरल में कोहराम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में शनिवार तक 2 लाख से ज्यादा इलाजरत मरीज थे। देशभर में कोरोना के कुल 3।7 लाख एक्टिव मरीज हैं और अकेले केरल में ही इसके 55 फीसदी मामले हैं। बीते पांच दिनों में केरल में 50 हजार एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं और इस दौरान राज्य में एक लाख 49 हजार 814 नए मामले आए हैं।

केरल के अलावा महाराष्ट्र में भी शनिवार को कोरोना के 4 हजार 831 नए मामले दर्ज किए गए। मिजोरम में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां लगातार दो दिनों से कोरोना के मामले एक हजार के करीब पहुंच रहे हैं।

मौतों में भी केरल अव्वल
भारत में शनिवार को कोरोना से कुल 444 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 153 अकेले केरल से थीं। इसके अलावा 126 महाराष्ट्र, 68 ओडिशा, 21 तमिलनाडु और 19 मौतें आंध्र प्रदेश में दर्ज की गईं।

बढ़ते केस देख अब नाइट कर्फ्यू का ऐलान
केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले हफ्ते से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

Share:

  • Ujjain: जब गर्भवती को सड़क पर हुआ दर्द, थाने की महिला पुलिस ने कराया सुरक्षित प्रसव

    Sun Aug 29 , 2021
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के पास घट्टिया तहसील मुख्यालय के पुलिस थाना परिसर के सामने बने प्रतीक्षालय में बैठी एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को अचानक लेबर पेन (Sudden labor pain) शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद डिलीवरी होने लगी. खुले में बस स्टाप पर बच्चे को जन्म देने की बात की सूचना घट्टिया थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved