
इंदौर। शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के अंतराल में शहर में हत्या की तीसरी घटना सामने आई है। कल जहा बाणगंगा क्षेत्र में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद चंदन नगर में पति ने पत्नी की हत्या की थी। अब ताजा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहा एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली है। अधेड़ की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या की गई है। शहर में लगातार हो रही हत्याओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। आजाद नगर क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपी का फिल्मी स्टाइल और फिल्मी कहानी के साथ शॉर्ट एनकाउंटर कर वाहवाही लूटने वाली पुलिस का बदमाशो में कितना खौफ है ये इस बात से साफ है की आचार संहिता में सबसे अधिक हत्याएं शहर में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved