
नई दिल्ली। केरल (Kerala) के निकाय चुनाव (Local Elections) में एनडीए ने तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन (Thiruvananthapuram Corporation) में जीत हासिल कर वामपंथ का किला ढहाया था। इसी क्रम में नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तिरुवनंतपुरम के महापौर वी.वी. राजेश (Mayor V.V. Rajesh) को पत्र भेजकर केरल की राजधानी में पहली बार सत्ता में आने पर उन्हें और भाजपा नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक युग-प्रवर्तक जीत थी। 30 दिसंबर, 2025 को राजेश को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के बाद तिरुवनंतपुरम में इतिहास रचा गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि श्री पद्मनाभस्वामी का आशीर्वाद पाने वाले शहर तिरुवनंतपुरम की यात्रा की उनकी सुखद यादें हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार केरल की राजधानी ने नेताओं, समाज सुधारकों, कलाकारों, संगीतकारों, कवियों, सांस्कृतिक दिग्गजों, संतों और ऋषियों को पोषित किया है। उन्होंने कहा, ‘जब ऐसा शहर हमारी पार्टी को आशीर्वाद देता है, तो यह बहुत ही गर्व की बात है। विकासशील तिरुवनंतपुरम बनाने का हमारा दृष्टिकोण शहर भर के लोगों के बीच गूंज रहा है, जो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित कर रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के काम और विभिन्न राज्यों में शहरी विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को देखा है, जिसने उन्हें पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए प्रेरित किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved