मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वो हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर थी, लेकिन साल 1982 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक भी थी। इस फिल्म में 1 या 2 नहीं बल्कि कई स्टार्स थे।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं जिन्होंने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है।
सत्ते पे सत्ता
अब आज आपको बिग बी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो हॉलीवुड फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स। जिस फिल्म की बात हो रही है वो है सत्ते पे सत्ता।
क्या थी फिल्म की कहानी
सत्ते पे सत्ता फिल्म में एक भाई है जिसके 7 भाई हैं और जब उसकी शादी होती है तो उसकी पत्नी को अपने इन देवर को भी हैंडल करना पड़ता है।
कम बजट पर बनी फिल्म
सत्ते पे सत्ता फिल्म काफी कम बजट में बनी थी और फिल्म ने पहले दिन 7 लाख कमाए थे।
कितनी की थी कमाई
इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 4 करोड़ था और यह 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी।
‘टीवी पर खूब चली
वहीं इसके बाद इस फिल्म ने टीवी पर भी दर्शकों का दिल खूब जीता है।
बाकी कास्ट
फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रंजीता, शक्ति कपूर, कंवलजीत, अमजद खान समेत कई स्टार्स थे।
फिल्म के गाने थे हिट
बता दें कि इस फिल्म के गाने मौसम मस्ताना, दिलबल मेरे कब तक मुझे और प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया काफी हिट हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved