img-fluid

1997 में आई सनी देओल की ये फिल्म शाहरुख की ‘परदेस’ पर पड़ी थी भारी

July 18, 2025

मुंबई। 1997 में रिलीज हुई शाहरुख (Shahrukh) की ‘परदेस’ (Parades) की। सुभाष घई की फिल्म परदेश में शाहरुख के अलावा महिमा और अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी और आलोक नाथ जैसे कलाकार थे।

सनी देओल, शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। शाहरुख इंडस्ट्री के हाई पेड एक्टर्स में से एक हैं।



1997 में रिलीज हुई थी ये फिल्म
शाहरुख खान लेकिन साल 1997 में शाहरुख खान की एक फिल्म को सनी देओल की मूवी ने ऐसा मात दिया कि एक्टर भी सोच में पड़ गए होंगे।

परदेस में महिमा संग किया काम
हम बात कर रहे हैं 1997 में रिलीज हुई शाहरुख की ‘परदेस’ की। सुभाष घई की फिल्म परदेश में शाहरुख के अलावा महिमा और अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी और आलोक नाथ जैसे कलाकार थे।

इसी साल रिलीज हुई बॉर्डर
इसी साल बॉक्स और पर एक और फिल्म रिलीज हुई थी। वो थी सनी देओल की ‘बॉर्डर’। इस फिल्म ने उस साल ताबड़तोड़ कमाई की थी।

जेपी दत्ता की फिल्म
13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का निर्देशन और निर्माण जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, पूजा भट्ट, तब्बू और शरबनी मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे।

बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई
Sacnilk के मुताबिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का बजट 10 करोड़ था, जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64.98 करोड़ था। भारत में फिल्म ने 39.30 करोड़ रुपये (नेट) कमाए थे। इस हिसाब से सनी देओल की इस फिल्म ने बजट से 6 गुना से भी ज्यादा कमाई की।

परदेश का कलेक्श
शाहरुख खान की फिल्म परदेस ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 40 करोड़ के करीब की कमाई की है, जो ‘बॉर्डर’ से काफी कम है।

इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
बता दें कि इसी साल यानी 1997 में सनी देओल की जिद्दी, आमिर खान और अजय देवगन की इश्क, बॉबी देओल की गुप्त: द हिडन ट्रुथ, कमल हासन की चाची 420, शाहरुख की कोयला, श्रीदेवी और अनिल कपूर की जुदाई जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन बॉर्डर के आगे सब फीकी रहीं।

Share:

  • दिल्ली के 20 और बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों (schools) में बम की धमकी (bomb threats) सामने आई है. इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. इधर बेंगलुरु (Bengaluru) के स्कूलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved