img-fluid

समुद्र किनारे बसा ये 6 मीटर चौड़ा घर 80 करोड़ में बिक रहा, फैसिलिटी देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

December 09, 2021

सिडनी। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक घर की बिक्री ने लोगों का ध्यान खींचा है. ये घर 6 मीटर चौड़ा (6 Meter Wide House On Sale) है. लेकिन इस घर की कीमत जानकर आपका मुंह खुला रह जाएगा. इस घर को बेचने वाली प्रॉपर्टी साइट ने इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए (Property site priced it at Rs 80 crore) रखी है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney, Australia) में बने इस घर को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. ये घर 6 मीटर चौड़ा है लेकिन इस घर में बने कमरे और इसकी फैसिलिटी (facility) आपको हैरान कर देगी.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में समुद्र किनारे बसा एक घर इन दिनों चर्चा (Super Skinny House On Sale) में है. ये घर 6 मीटर चौड़ा है (6 Meter Wide House On Sale) लेकिन इस स्पेस में आलीशान तरीके से बनाया गया ये घर हर किसी का ध्यान खींच रहा है रहा है. इस घर को सिडनी के डार्लिंग पॉइंट(Sydney’s Darling Point) के सबसे बड़े प्रॉपर्टी में गिना जा रहा है. अपने इस चौड़ाई के अलावा इसकी कीमत भी लोगों का ध्यान खींच रही है. इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए रखी गई है.



इस घर के मालिक का नाम फिओना ब्राउन (Homeowner’s Name Fiona Brown) है जो एक मल्टी-मिलियनेयर है. बताया जा रहा है कि इस डील में उसे काफी प्रॉफिट हो रहा है. भले ही आपको इस घर की कीमत बहुत ज्यादा लग रही होगी लेकिन रियल एस्टेट एजेंट बेंजामिन गुडविन का कहना है कि ये काफी सस्ता डील है. उन्होंने मेल ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये घर अभी तक का सबसे सस्ता डील है. जिस हिसाब से इसमें फैसिलिटी दी गई है उस हिसाब से ये कीमत कुछ भी नहीं है. डार्लिंग पॉइंट में बना ये घर काफी महंगे लोकेशन पर है. इस वजह से इसकी कीमत जो रखी गई है वो कम लग रही है.
6 मीटर चौड़ा ये घर चार मंजिला है. इसमें आपको हर तरफ समुद्र दिखाई देगा. साथ ही इसमें स्विमिंग पूल भी है. रे वाइट ईस्टर्न सबर्ब्स ने इस प्रॉपर्टी के सेल का एडवेर्टाइजमेंट दिया है. इसमें एक पूल के अलावा 4 बेड़रूम, तीन बाथरूम और दो पार्किंग स्पेस है. इस घर को 1980 में बनाया गया था. 2014 में इसे रिनोवेट किया गया. इसे ढेर सारी फैसिलिटी दी गई है. इस वजह से लोग इस घर को खरीदने के लिए खासे उत्साहित हैं.
घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. कई लोग इसे खरीदने में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसकी डील फाइनल नहीं हुई है. लोग इसकी फोटोज और इसकी फैसिलिटी की खूब चर्चा कर रहे हैं. अब देखना है कि कब तक इस घर की डील फाइनल होगी.

Share:

  • Helicopter Crash: एमपी के इस राजघराने से ताल्लुक रखती थीं CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका

    Thu Dec 9 , 2021
    भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर (coonoor) के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) की दुखद मौत हो गई। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं। इसके साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved