img-fluid

बॉबी देओल के साथ हुआ था यह हादसा, भाई सनी की वजह से बचे

October 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अक्सर ही अपने भाई सनी देओल (Sunny deol) की तारीफों के पुल बांधते नजर आ जाते हैं। दोनों भाई एक दूसरे को इतना प्यार करते हैं कि हर अच्छे-बुरे मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। एक ताजा इंटरव्यू में ‘एनिमल’ फेम एक्टर बॉबी देओल ने बताया कि कैसे उनकी डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था और तब सनी देओल ने काफी फिल्मी अंदाज में अपने भाई को बचाया था। बॉबी ने बताया कि कैसे उस हादसे की वजह से उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता था।



बरसात के सेट पर हुआ था हादसा
बॉबी देओल ने बातचीत में कहा, “मुझे अभी भी याद है कि इंग्लैंड में शूटिंग के दौरान मेरा पैर टूट गया था। मैं घुड़सवारी कर रहा था और मेरा घोड़ा जाकर दूसरे घोड़े से टकरा गया। मेरा संतुलन छूट गया और मैं जमीन पर गिर पड़ा। मैंने देखा कि मेरा एक पैर पूरी तरह मुड़ गया है। मैंने उठने की कोशिश की लेकिन फिर से गिर पड़ा। भईया (सनी देओल) वहीं पर थे, उन्होंने मुझे कंधे पर उठाया और ले गए। मुझे मेरी सारी ताकत उनसे ही मिलती है।”

जब डॉक्टर ने कर दिया था इनकार

बॉबी देओल ने कहा कि सिर्फ सनी देओल के वहां होने से उन्हें यह फील हुआ कि कुछ भी गलत नहीं हो सकता है। लेकिन उसके आगे जो हुआ, उसके लिए शायद बॉबी देओल तैयार नहीं थे। एक्टर ने बताया कि सनी देओल उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कहा कि उनका पैर बचाया नहीं जा सकता है। इस पर सनी देओल अपने भाई बॉबी को रात में ही एयरलिफ्ट करके लंदन ले पहुंचे। हेलिकॉप्टर से लंदन पहुंचने पर बॉबी देओल की सर्जरी हुई और उनका पैर बचाया जा सका।

आज भी पांव में रहता है हल्का दर्द

बॉबी ने कहा- वो हमेशा मेरे लिए मौजूद होते हैं। एक्टर ने कहा कि उस घटना को आज 30 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज भी उनके पांव में रॉड और स्क्रू पड़े हुए हैं। बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें इसकी वजह से थोड़ा दर्द होता है और कई बार असहज महसूस करते हैं, लेकिन वक्त के साथ अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है। बॉबी देओल ने कहा कि सही वक्त पर इलाज करने की वजह से आज वो ना सिर्फ अपने पांव पर खड़े हो पाते हैं, बल्कि डांस कर सकते हैं, कूद सकते हैं, एक्शन सीन कर सकते हैं, किसी को और क्या चाहिए।

Share:

  • राष्ट्रपति भवन में होगी साउथ की इस फिल्म की स्क्रीनिंग!

    Sun Oct 5 , 2025
    मुंबई। ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांतारा – चैप्टर 1’ (Kantara – Chapter 1) को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का पिछला पार्ट ब्लॉकस्टर हिट रहा था और अब इसके प्रीक्वल को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को पॉजिटिव IMDb रेटिंग मिली है और अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved