मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में श्रुति हासन और नागार्जुन अक्कीनेनी (Shruti Haasan and Nagarjuna Akkineni) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर तो पहले ही रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। दरअसल फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान किसी ने रिकॉर्डिंग कर ली और इसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। अब इसे सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ री-शेयर किया जा रहा है।
लीक सीन देखकर क्रेजी हो गए फैंस
जो सीन इंटरनेट पर लीक हुआ है उसमें नागार्जुन काफी ब्रूटल सीन करते नजर आ रहे हैं। वो एक हाथ में हथौड़ी पकड़कर दुश्मन को बुरी तरह पीट रहे हैं। इस सीन पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी हिट होने वाली है।” एक फैन ने लिखा- नागार्जुन निगेटिव रोल में। ओह भाई। कमाल।” एक यूजर ने लिखा- सुपर। कुली। एक यूजर ने लिखा- कुली का लीक हुआ सीन देखा और देखने के तुरंत बाद डिलीट कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved