मुंबई। 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में एक्टर शफी इनामदार (Shafi Inamdar) को देखा होगा। शफी या तो हीरो के दोस्त के किरदार में नजर आते थे या कोई साइड किरदार निभाते दिखते थे। आमतौर पर ऐसे किरदारों को ज्यादा पहचान मिलती नहीं है। लेकिन शफी ने अपनी एक्टिंग और सुंदर कद-काठी की वजह से वो पहचान हासिल की। शफी ने कई शानदार फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उनकी पहली फिल्म विजेता थी इसके बाद वो टीवी के कई प्रोग्राम में नजर आए। ऐसा कहा जाता है कि शफी उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना के करीबी थे। दोनों ने एकाध फिल्मों में साथ कामा भी किया। करियर ठीक चल रहा था फिर एक क्रिकेट मैच में भारत को हारता देख एक्टर सदमा बर्दाश नहीं कर पाए और हार्ट अटैक से निधन हो गया।
क्रिकेट मैच हारने के बाद आया हार्ट अटैक
शफी क्रिकेट प्रेमी थी। उन्हें क्रिकेट से कुछ इस तरह का लगाव था कि अक्सर फिल्म या अपने टीवी शो की शूटिंग के बीच मैच का स्कोर पूछना नहीं भूलते थे। और एक मैच में भारत की हार ने एक्टर की जिंदगी छीन ली। एक्टर के विकिपीडिया और IMDB पर दी गई जानकारी के मुताबिक शफी इनामदार का निधन 13 मार्च 1996 को हुआ था। उस समय एक्टर भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे 1996 क्रिकेट वर्ल्डकप का सेमिफिनाले मैच देख रहे थे। इस दौरान भारत को हारता देख शफी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें हार्ट अटैक हुआ। इस अटैक में उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शफी इनामदार इस समय अपने कॉमेडी टीवी शो ‘तेरी भी चुप मेरी भी चुप’ नामा का शो कर रहे थे। एक्टर के निधन के बाद मेकर्स को ये शो बंद करना पड़ा। एक दूसरे शो में उन्हें सतीश शाह ने रिप्लेस किया।
रीमा लागू संग अफेयर?
वैसे शफी इनामदार अपने काम के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी मशहूर हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे एक्टर की ऑनस्क्रीन मां बनने वाली एक्ट्रेस रीमा लागू के साथ रिलेशनशिप में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved