img-fluid

कभी गांव में हाथ से गोबर उठाता था यह एक्टर, अब जी रहा लग्जरी लाइफ

October 02, 2025

मुंबई। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) हरियाणा के एक छोटे से गांव से हैं। उन्होंने गांव की जिंदगी भरपूर जी और अब मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया (dazzling world) में रह रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दोनों तरह की जिंदगी में कितना बड़ा फर्क जिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इंसान की जरूरतें कभी पूरी नहीं होतीं। वह अपने सपनों का घर खरीदने के तुरंत बाद ही बड़ा घर लेने के बारे में सोचने लगे थे।



गाय की पूंछ पकड़कर तीरना सीखा

जयदीप अहलावत ने अपने गांव की जिंदगी से मुंबई के ग्लैमर तक का सफर याद किया। उन्होंने बताया कि गांव में गाय का गोबर उठाते थे। बोले, मैंने गाय की पूंछ पकड़कर तैरना सीखा है। जयदीप अहलावत ने बताया कि उनकी गांववाली जिंदगी काफी मजेदार रही। ये सब बताने का यह मतलब नहीं कि वह इसे अपने दुर्भाग्य की तरह दिखाना चाहते हैं।
नहीं थे ज्याद पैसे

जयदीप ने बताया कि कभी इतने पैसे नहीं थे कि साल में एक सा ज्यादा जोड़ी जूते अफोर्ड कर सकें और आज अपना पसंदीदा घर खरीदकर भी तसल्ली नहीं होती। जयदीप बोले, ’15 साल तक, मैं मुंबई में 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहा। जब मैंने अपना ड्रीम हाउस खरीदा तो मेरा अगला विचार था, अगली बार इससे बड़ा घर खरीदूंगा। यह मानव स्वभाव होता है, हमारे पास जो है, हम उससे कभी संतुष्ट नहीं होते।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप अहलावत ने जून 2025 में दो महीने के अंतर पर मुंबई में दो लग्जरी प्रॉपर्टीज खरीदी थीं।
बढ़िया थी गांव की जिंदगी

अपनी गांव की जिंदगी याद करके जयदीप बोले, ‘गांव की जिंदगी बढ़िया थी। यह अलग थी लेकिन मुश्किल नहीं थी। दुनिया की चिंता नहीं थी। आपको कोई जज करने वाला नहीं था। गांव से मुंबई में रहने से काफी कुछ बदल गया। कभी-कभी लगता है कि काफी बड़ा बदलाव है। गाय का गोबर उठाने से लेकर 7-स्टार होटल के रूफटॉप पर पार्टी करने तक मैंने सब कुछ देख लिया।’

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तहरीक-ए-हुर्रियत का दफ्तर कुर्क, जानें

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police) ने बुधवार को अलगाववादी(separatist) एवं आतंकी नेटवर्क(terrorist network) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई(major action) की है। पुलिस ने बडगाम जिले के हैदरपुरा स्थित प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को कुर्क कर लिया। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने 2004 में इस संगठन की स्थापना की थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved