img-fluid

गोबर लगे हाथों से नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची यह एक्ट्रेस, सुनाया ‘इडली कढ़ाई’ से जुड़ा किस्सा

July 16, 2025

डेस्क। साउथ (South) सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की आगामी फिल्म ‘इडल कढ़ाई’ (Idly Kadai) की काफी चर्चाएं चल रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री नित्या मेनन (Nithya Menen) मुख्य भूमिका में हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने ऐसे काम किया, जो उनके लिए यादगार बन गया। अभिनेत्री ने फिल्म के दौरान के अनुभवों का साझा किया है।

हाल ही में अभिनेत्री नित्या मेनन सिनेमा विकटन के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘इडली कढ़ाई फिल्म के लिए मैंने गोबर के उपले बनाना सीखा। फिल्म मेकर्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं यह करने को तैयार हूं और मैंने हां कह दिया। इस तरह जिंदगी में पहली बार मैंने अपने हाथों से उपले बनाना और गोल करना सीखा।’


बातचीत में नित्या मेनन ने बताया कि जब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार लेने दिल्ली जाना था, उसके एक दिन पहले वह फिल्म के लिए गोबर वाला सीन शूट कर रही थी। फिर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत आश्चर्यजनक है कि जब मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई तो मेरे नाखूनों में गोबर लगा हुआ था। यह बहुत सुंदर है, है ना? यही तो जिंदगी है। मुझे इस फिल्म से मिले अनुभव शानदार रहे, क्योंकि मुझे ऐसा करने का मौका नहीं मिलता।’

‘इडली कढ़ाई’ फिल्म का निर्दशन, लेखन और सह निर्माण का काम धनुष ने किया है। इस फिल्म में धनुष और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा अरुण विजय, शालिनी पांडे, सत्यराज, पार्थिबन, पी समुथिरकानी और राजकिरण भी नजर आएंगे। यह फिल्म 1 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होग।

Share:

  • 'शेख हसीना युग के बाद भारत से दोस्ताना संबंध चाहती है बीएनपी', पार्टी के वरिष्ठ नेता का बयान

    Wed Jul 16 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की शीर्ष राजनीतिक पार्टी बीएनपी (BNP) के एक बड़े नेता ने कहा है कि वे भारत (India) के साथ अच्छे संबंध (Good Relations) रखना चाहते हैं। बीएनपी नेता और पार्टी के कानूनी मामलों के सचिव केसर कमाल (Secretary Kesar Kamal) ने कहा कि ‘बीएनपी एक ऐसी पार्टी है, जो सभी के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved