img-fluid

Kapil Sharma के Show में इस एक्ट्रेस ने की ‘गंदी बात’?, भड़क उठे लोग; किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

December 19, 2021

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को बहुत पसंद किया जाता है. शो में अक्सर सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) कुछ ऐसा कह देती हैं जिसे सुनकर रवि किशन (Ravi Kishan) शर्म के मारे अपना चेहरा छुपाने लगते हैं. वहीं कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया और शो की कॉमेडी को घटिया करार दे दिया.

फिल्म में करना था इंटीमेट सीन
वीडियो में सोनाली (Sonali Kulkarni) बताती हैं कि उन्होंने एक फिल्म में रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी का रोल प्ले किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे रवि के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. श्याम बाबू ने बोला- एक रोल है, करोगी? मैंने कहा हां करूंगी. उन्होंने कहा- तुम बीवी हो और रवि किशन तुम्हारे पति रहेंगे. तो मैंने कहा- हां ठीक है, मैं तैयार हूं सर’.


शर्म के मारे लाल हो गए रवि किशन
सोनाली (Sonali Kulkarni) ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अब तुम्हें, ये रवि हैं, इसके ऊपर कूदना है, पलंग तोड़ दो’. सोनाली की बात सुनकर रवि (Ravi Kishan) बोलते हैं, ‘अरे बाप रे’. सोनाली आगे बताती हैं कि मैं शर्म के मारे पानी-पानी हो गई थी, लेकिन रवि साथ थे तो बहुत मजा आया. सोनाली की इन बातों को सुनकर रवि किशन शर्म के मारे लाल हो जाते हैं.

https://youtu.be/krA2aPvs_u4

भड़के लोगों ने लगाई जमकर क्लास
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस तरह की बातों को लेकर शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ये फैमिली शो ही है ना? दूसरे ने कमेंट किया, सोनाली नहीं, रवि शर्म से पानी-पानी हो गया. किसी ने लिखा, सोनाली नॉनवेज जोक. एक अन्य ने लिखा, घटिया कॉमेडी. रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेडकर सोनी लिव के शो ‘Whistleblower’ में नजर आएंगे.

Share:

  • Omicron का कहर: यहां सरकार ने लगाया लॉकडाउन, PM ने की घोषणा

    Sun Dec 19 , 2021
    हेग: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पूरी दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कई देशों की सरकारों ने लॉकडाउन पर विचार करना शुरू कर दिया है. नीदरलैंड की सरकार ने भी ओमिक्रॉन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. हेग में शनिवार को मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved