img-fluid

सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, बोली-‘हीरोइन की नाभि पर बनाते थे सलाद’

August 25, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म कर चुकीं एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से जुड़े अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की नाभि को लेकर बहुत ऑब्ससेशन है। उन्होंने कहा कि मैंने कन्नड़ फिल्म की शू्टिंग के दौरान कई कन्नड़ गाने देखे और मुझे समझ आया कि एक एक्टर के हर गाने में हीरोइन की नाभि जरूर नजर आती है।



डेजी शाह ने ‘हॉटरफ्लाई’ को दिए एक इंटरव्यू में क कन्नड़ फिल्मों को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं उस फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो खाली समय मैं टीवी पर कन्नड़ गाने देख रही थी। मैंने कुछ नोट किया जो बहुत अजीब था। वहां एक एक्टर हैं जिनके सभी गानों में हीरोइन की नाभि पर फोकस होता है। कहीं हीरोइन की नाभि पर फ्रूट सलाद या सब्जी का सलाद बनाया जा रहा है, कभी बर्फ डाला जा रहा है और यह सब क्लोजअप शॉट्स में शूट होता है।

बता दें कि डेजी शाह से पहले भी कई एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों में महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह दिखाने पर आपत्ति जताई है। कुछ समय पहले मालविका मोहनन ने भी कहा था कि साउथ की इंडस्ट्री में नाभि को लेकर इतना जुनून है और यह मेरे लिए हैरान करने वाली बात थी। मैं मुंबई में पली-बढ़ी और मैंने यहां कभी इस तरह का ऑब्सेशन नहीं देखा था। डेजी शाह ने एक्टर का नाम नहीं लगाया, लेकिन यूजर्स का कहना है कि वह एक्टर और फिल्ममेकर रविचंद्रन के बारे में बात कर रही हैं।

एक यूजर ने इस पर लिखा कि यह हमारे एक्टर रविचंद्रन हैं। बता दें कि उनकी कई फिल्मों में गाने में एक्ट्रेस की नाभि पर पानी डालते, बर्फ डालते और सलाद, फ्रूट्स वगैरह रखे देखा गया है। एक्ट्रेस समांथा भी कह चुकी हैं कि फिल्मों में आज भी एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन स्पेस कम होता है और बहुत सी फिल्मों में वह सिर्फ ग्लैमर के लिए होती हैं।

Share:

  • साउथ इंडियन स्टार शिवकार्तिकेयन की एक्शन मूवी 'दिल मद्रासी' का ट्रेलर रिलीज

    Mon Aug 25 , 2025
    हैदराबाद । साउथ इंडियन स्टार (South Indian star) शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) पहली बार मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस (Filmmaker AR Murugadoss) के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम ‘दिल मद्रासी’ है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसी बीच श्रीलक्ष्मी मूवीज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved