
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) में इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे सितारों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का सम्मान मिला। यह पुरस्कार 2023 में रिलीज हुई फिल्मों (Movies) के लिए दिया गया। समारोह का एक खास हिस्सा था मराठी बाल कलाकार (Marathi Child Artist) त्रेशा ठोसर (Tresha Thosar) का मंच पर आना, जिन्होंने फिल्म ‘नाल 2’ में ‘चिमी (रेवती)’ की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। त्रेशा के नाम की घोषणा होते ही शाहरुख खान जितनी जोरदार तालियां पूरे हॉल में गूंज उठीं।
त्रेशा सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जब वह पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंचीं तो उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्मानपूर्वक हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए उनका प्यारा रिएक्शन देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। आगे बैठें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी इस नन्ही कलाकार को देखकर मुस्कुराए और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शाहरुख खान भी उन्हें देखते रहे और अपनी नजर नहीं हटा पाए। इस दौरान एनाउंसर ने बताया कि उनकी उम्र सिर्फ चार साल है और उनके कद-काठी से ज्यादा वजन उनके अभिनय का है, जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
View this post on Instagram
त्रेशा को पुरस्कार मिलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस खास मौके पर अपने विचार साझा किए। एक यूजर ने लिखा, ‘सफ़ेद साड़ी में वह कितनी प्यारी लग रही हैं! माता-पिता को बधाई!’ तो किसी ने कहा, ‘मोहनलाल और शाहरुख के बाद, वह तीसरी ऐसी हस्ती हैं जिन्हें इतनी जोरदार तालियां मिलीं!’ एक अन्य ने लिखा, ‘कितनी मासूम और प्यारी हैं! ईश्वर करें वह अपने करियर में और भी ऊंचाइयां छूएं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved