
मुंबई: आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, उसकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के रूप में होती है. उसने अपना करियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था. फिर बॉलीवुड का बड़ा नाम बनी. इसके बाद हॉलीवुड का रुख किया और वहां भी अपने टैलेंट की छाप छोड़ दी. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां किस एक्ट्रेस की बात हो रही है. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा हैं, जो आज ग्लोबल स्टार के रूप में जानी जाती हैं.
प्रियंका चोपड़ा आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का सपना हर एक अदाकारा देखती है. हालांकि प्रियंका के इस सफर में कई मुश्किलें भी आईं. कभी उन्हें सांवले रंग के चलते लोगो से खूब ताने सुनने को मिलते थे. चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड उन्हें हर जगह करियर के शुरुआती दौर में नजरअंदाज भी किया गया. वहीं 18 साल की उम्र में तो एक्ट्रेस सुसाइड तक करना चाहती थीं. उन्हें लेकर ये खुलासा उनके एक्स मैनेजर ने किया था.
कई साल पहले प्रियंका चोपड़ा के एक्स मैनेजर प्रकाश जाजू ने कुछ ट्वीट करके एक्ट्रेस को लेकर बड़े दावे किए थे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, “आज इतनी स्ट्रॉन्ग दिखने वाली प्रियंका ने पहले 2-3 बार सुसाइड करने का प्रयास किया था. मैंने उन्हें जैसे तैसे रोका था.” आगे प्रकाश ने दावा किया था कि प्रियंका की उनके एक्स बॉयफ्रेंड असीम मर्चेंट से लड़ाई भी हुई थी. प्रकश ने बताया था, ”बॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद प्रियंका कई बार रात में परेशान होकर मुझे फोन किया करती थीं”.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रियंका का फिल्मी डेब्यू हुआ तब वो असीम के साथ रिश्ते में थीं. हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते थे. प्रकाश के मुताबिक एक बार लड़ाई के बाद एक्ट्रेस ड्राइव करके मुंबई के वसई इलाके में सुसाइड करने चली गई थीं.
प्रियंका की प्राइवेसी में दखलंदाजी देने पर प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा ने प्रकाश के खिलाफ केस किया था. इस मामले में उन्हें कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी. प्रियंका ने प्रकाश के दावों पर एक इंटरव्यू में कहा था, ”जिस आदमी को मुझे परेशान करने के कारण जेल हो चुकी हो, उसकी बातों पर कैसे विश्वास किया जाए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved